पहलगाम हमले के बाद शांति की अपील करने वाले पाक एक्टर्स पर भड़कीं उर्वा होकेन, कहा-जब देश मुश्किल में हो तो..

Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 04:28 PM

urwa hocane angry on pakistani actors appealing for peace after pahalgam attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पूरे आक्रोश से भरा हुआ है और पाकिस्तान का पूरी तरह से विरोध कर रहा है। इसी बीच सरकार ने पाकिस्तान के मनोरंजन पर भी बड़ा एक्शन लेते हुए देश में वहां के टीवी और यूट्यूब चैनल्स बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं, इंडिया में कई...

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पूरे आक्रोश से भरा हुआ है और पाकिस्तान का पूरी तरह से विरोध कर रहा है। इसी बीच सरकार ने पाकिस्तान के मनोरंजन पर भी बड़ा एक्शन लेते हुए देश में वहां के टीवी और यूट्यूब चैनल्स बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं, इंडिया में कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी बैन कर दिया गया है। ऐसे में अब हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल उर्वा होकेन ने अपने देश के कुछ स्टार्स पर तीखा और बेबाक बयान जारी किया है। 

PunjabKesari

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्स जैसे हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर केवल ‘शांति बनाए रखने’ की अपील करते हुए पोस्ट शेयर किए थे। इन पोस्ट्स में किसी भी तरह का स्पष्ट स्टैंड नहीं लिया गया, जिससे सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे। इस पूरे मामले पर उर्वा ने बिना नाम लिए इन स्टार्स पर इनडायरेक्ट तंज कसते एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि जब देश मुश्किल में हो, तब स्टार्स का निष्पक्षता रहना या सिर्फ शांति में बाते करना ठीक नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे समय में एक स्पष्ट और मजबूत पक्ष लेना जरूरी है। 

 

उर्वा ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह वो समय नहीं है जब लोग सिर्फ शांति चाहते हैं।  जब देश मुश्किल में हो या गंभीर हालात का सामना कर रहा हो, तो यह समय सिर्फ शांति की बातें करना सही नहीं है। ऐसे में स्टार्स और फेमस हस्तियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और देश के साथ मजबूती से खड़े होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल “न्यूट्रल” रहने का समय नहीं है, बल्कि स्टैंड लेने का वक्त है।

उर्वा ने आगे कहा कि सेलेब्रिटीज की खामोशी जनता को गलत मैसेज देती है। जब लोग अपने फेवरेट स्टार्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे होते हैं, तब उनकी चुप्पी एक नेगेटिव उदाहरण देती है जिससे गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे समय में चुप रहना दरअसल सच्चाई से भागना है, और यह रवैया उनके फॉलोअर्स को भी भ्रमित करता है।


एक्ट्रेस ने मैसेज देते हुए कहा कि सेलेब्रिटीज को चाहिए कि वे अपने पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सही तरीके और सही मायने में करें। सिर्फ फिल्मी दुनिया में सीमित रहना अब काफी नहीं है। कला और सामाजिक जिम्मेदारी साथ-साथ चलनी चाहिए और अगर कोई कलाकार देश के मुद्दों पर आवाज नहीं उठाता तो यह एक तरह से अपनी जिम्मेदारी से भागना है। उनके मुतबिक मौजूदा समय में पब्लिक फिगर्स को न्यूट्रल नहीं रहना चाहिए, क्योंकि जनता अब क्लियर स्टैंड चाहती है। 
एक्ट्रेस ने कहा कि सेलेब्स को यह समझना होगा कि उनकी हर बात और खामोशी का भी असर होता है। इसलिए वक्त की मांग है कि वो अपने स्टेटस का इस्तेमाल सही दिशा में करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

158/6

17.0

Lucknow Super Giants need 79 runs to win from 3.0 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!