Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 12:19 PM

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया है। हर कोई गुस्से में है और डर में भी। तमाम नेता-अभिनेता इस बारे में बात कर रहे हैं। अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले पर...
मुंबई: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया है। हर कोई गुस्से में है और डर में भी। तमाम नेता-अभिनेता इस बारे में बात कर रहे हैं। अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है।
नवाजुद्दीन ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा-'मुझे विश्वास है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जिम्मेदार लोगों को सजा मिले। बेशक, बहुत गुस्सा और दुख है। हमारी सरकार काम कर रही है और वे निश्चित रूप से जिम्मेदार लोगों को सजा देंगे। जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ, वास्तव में शर्मिंदगी है।

नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि मैंने खुद कुछ चीजें नोटिस की हैं और कहा कि इस घटना से कश्मीर के लोगों में काफी गुस्सा है। जिस तरह से कश्मीरी लोग पर्यटकों का स्वागत करते हैं वो पैसों से भी ऊपर की चीज है। कश्मीर के लोगों के लिए सभी के दिल में बहुत प्यार भी है। जब भी वो वहां से वापस आते हैं, कश्मीरियों की खूब तारीफ करते हैं। साथ ही ये काफी सही भी है। ऐसे कठिन समय में पूरा देश साथ में हो गया है। चाहे वो हिंदू हो, सिख हो, इसाई हो या फिर मुस्लिम हो। ये वाकई गर्व की बात है। इस एक घटना ने पूरे देश को साथ में ला दिया है।