Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 02:05 PM

एक्ट्रेस और बिग बाॅस फेम शिल्पा शिरोडकर बीते दिनों ही कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। वहीं अब महेश बाबू की साली साहिबा ने एक राहत भरी खबर सुनाई है। खबर है कि एक्ट्रेस की सेहत में सुधार की खबर से उनके फैंस काफी राहत महसूस कर रहे हैं। जी हां,...
मुंबई: एक्ट्रेस और बिग बाॅस फेम शिल्पा शिरोडकर बीते दिनों ही कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। वहीं अब महेश बाबू की साली साहिबा ने एक राहत भरी खबर सुनाई है।
खबर है कि एक्ट्रेस की सेहत में सुधार की खबर से उनके फैंस काफी राहत महसूस कर रहे हैं। जी हां, शिल्पा कोरोना से जंग जीत गई हैं।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और लिखा- ''फाइनली, ठीक हो गई, अच्छा महसूस कर रही हूं, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। सुपर खुशहाल गुरुवार।''
बता दें कि 19 मई को शिल्पा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों को दी थी। उन्होंने न केवल अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी बल्कि फैंस को सावधानी बरतने की नसीहत भी दी थी।शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''हेलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।'
' शिल्पा को यह दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तेलुगू फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। पैन-इंडिया तेलुगू-हिंदी सुपरनेचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म में शिल्पा और सोनाक्षी के साथ-साथ सुदीरे बाबू, रवि प्रकाश, दिव्या विजय, और रेन अंजलि भी अहम किरदार में नजर आएंगे।