Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Mar, 2025 12:17 PM

काॅमेडियन कुणाल कामरा इस समय विवादों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी सॉन्ग के जरिए विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए आज ही सुबह 11 बजे खार पुलिस...
मुंबई: काॅमेडियन कुणाल कामरा इस समय विवादों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी सॉन्ग के जरिए विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए आज ही सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया है हालांकि, कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। वहीं हाल ही में कुणाल कामरा का विस्तृत बयान आया है।उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से लंबा चौड़ा पोस्ट कर साफ कहा है कि वो माफी नहीं मांगने वाले। उन्होंने सबसे पहले उस भीड़ को आड़े हाथों लिया जिसने उस जगह पर तोड़फोड़ की जहां कुणाल का प्रोग्राम हुआ था।
उन्होंने तोड़-फोड़ करने वाली भीड़ को संबोधित करते हुए लिखा,-''एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है। सभी तरह के शो के लिए एक जगह। हैबिटेट (या कोई भी अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही इस पर उसका कोई कंट्रोल है जो भी मैं कहता या करता हूं और न ही मेरे कुछ कहने या करने पर किसी राजनीतिक दल का कंट्रोल है।''
कामरा ने आगे लिखा- 'किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना क्योंकि आपका परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।''
इसके बाद उन्होंने उन्हें धमकी देने वाले 'पॉलिटिकल लीडर्स' पर अगले पेज में लिखा- ''अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का इस्तेमाल केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए भले ही आज का मीडिया हमें इसके उल्टा भरोसा दिलाने की कोशिश करे। किसी पॉवरफुल पब्लिक फिगर को लेकर मजाक न सह पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकारों की प्रकृति को नहीं बदल सकती। जहां तक मुझे पता है किसी नेता और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं।'
उन्होंने इसके साथ ही तंजिया लहजे में एक सवाल भी पूछा और कहा- 'क्या कानून उन लोगों के खिलाफ भी निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा जिन्होंने मजाक से आहत होकर तोड़फोड़ की है? और क्या उन लोगों के खिलाफ भी लागू होगा जो बीएमसी के अनिर्वाचित सदस्य हैं और बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचकर हथौड़े चलाए।मैं अगली बार एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी दूसरी ऐसी जगह में शो करूंगा जिनका गिरना बेहद जरूरी है।'
न्होंने साफ शब्दों में लिखा- 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है जो श्री अजित पवार (पहले उपमुख्यमंत्री) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करुंगा।''
गौरतलब है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक प्रोगाम में महाराष्ट्र की पॉलिटिकल सिचुएशन पर तंज करते हुए एक व्यंग्यात्मक कविता सुनाईय़ इस कविता में उन्होंने 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल कर इनडायरेक्ट रूप से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और समर्थकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इस कविता के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार (23 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में 'द यूनिकॉन्टिनेंटल' होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। इसके बाद विवाद बढ़ा और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई।