Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2025 02:49 PM

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' के कारण चर्चा में हैं। हालांकि, इससे पहले भी वो खूब विवादों में आए थे और इसकी वजह थी साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के एक सीन में देवी चामुंडा की नकल करना, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई...
मुंबई. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' के कारण चर्चा में हैं। हालांकि, इससे पहले भी वो खूब विवादों में आए थे और इसकी वजह थी साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के एक सीन में देवी चामुंडा की नकल करना, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने सफाई पेश करते हुए माफी भी मांगी थी। वहीं, अब हाल ही में इस मैटर पर ऋषभ शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया।
हाल ही में 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ये मुझे असहज कर देता है। हालांकि फिल्म का अधिकांश हिस्सा सिनेमा और एक्टिंग है, लेकिन दैवीय तत्व संवेदनशील और पवित्र है। मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे मंच पर परफॉर्म न करें या इसका मजाक न उड़ाएं। यह इमोशनल रूप से हमसे गहराई से जुड़ा हुआ है।
भले ही ऋषभ शेट्टी ने अपनी बातचीत में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका ये बयान रणवीर सिंह के मजाक उड़ाने के बाद सामने आया है।

क्या बोले थे रणवीर सिंह?
रणवीर ने IFFI के दौरान स्टेज पर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए देवी चामुंडा को 'फीमेल भूत' बताया था और फिल्म के एक सीन की एक्टिंग करते नजर आए थे। उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थीं। हालांकि, विवाद बढ़ते देख रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी।