Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 02:05 PM

बॉलीवुड और वेब सीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना का शिकार हुई हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 18 जनवरी को उन्हें एक ईमेल भेजकर उनकी निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी दी। इस घटना ने न सिर्फ उन्हें...
मुंबई. बॉलीवुड और वेब सीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना का शिकार हुई हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 18 जनवरी को उन्हें एक ईमेल भेजकर उनकी निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी दी। इस घटना ने न सिर्फ उन्हें गहरी चिंता में डाल दिया।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में एलनाज नौरोजी ने बताया कि उन्हें एक अजीब सा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें उनकी कुछ निजी तस्वीरें अटैच की गई थीं। इसके साथ ही, भेजने वाले ने एक धमकी भरा मैसेज भी लिखा था।
उन्होंने कहा, "जब मैंने यह ईमेल खोला, तो उसमें मेरी कुछ निजी तस्वीरें थीं, और एक मैसेज लिखा हुआ था कि ‘मेरे पास तुम्हारी ये तस्वीरें हैं। अगर तुम चाहती हो कि ये ऑनलाइन पोस्ट न की जाएं, तो तुरंत जवाब दो। अगर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो अगला ईमेल इन तस्वीरों के साथ ऑनलाइन लिंक वाला होगा।’"
साइबर सेल में की शिकायत
इस धमकी भरे मेल को पढ़ते ही एलनाज नौरोजी ने बिना देर किए साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि यह मेल स्विट्जरलैंड के किसी सर्वर से भेजा गया था। हालांकि, अभी तक इस मेल को भेजने वाले व्यक्ति की सही पहचान नहीं हो सकी है।
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस घटना के बाद से वह बेहद डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार यह डर सता रहा है कि कहीं उनकी तस्वीरें पहले ही ऑनलाइन तो नहीं पोस्ट कर दी गईं।
अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बात करते हुए नौरोजी ने कहा, "मुझे इस घटना के बाद से ठीक से नींद नहीं आ रही है। यह सोचकर ही घबराहट होती है कि कोई मेरी प्राइवेसी में दखल दे रहा है और मुझे हर समय देख रहा है। इस डर ने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मुझे कई बार थेरेपिस्ट के पास भी जाना पड़ा।"
एलनाज नौरोजी का करियर और पहचान
बता दें, एलनाज नौरोजी एक ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और वेब सीरीज में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने ‘नमस्ते इंग्लैंड’ और नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुकी हैं।