Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jul, 2025 01:23 PM

संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री का पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच हमेशा बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। पिछले दिनों संजय दत्त ने अपनी बीवी के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया था। वहीं, अब आज पति के बर्थडे पर मान्यता ने भी खास पोस्ट...
मुंबई. संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री का पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच हमेशा बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। पिछले दिनों संजय दत्त ने अपनी बीवी के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया था। वहीं, अब आज पति के बर्थडे पर मान्यता ने भी खास पोस्ट शेयर किया है और संजय के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है।

मान्यता दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपना और संजय का एक क्यूट वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों बर्फ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार... हमारे सैय्यारा। तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा है, लेकिन आज हम उस अद्भुत इंसान का जश्न मनाते हैं, जो तुम हो। शक्ति, साहस और प्रेम से भरे एक और साल का जश्न मनाते हुए। तुम मेरी चट्टान हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, साथ ही सुरक्षा प्रदान करने वाले पिता हो, मार्गदर्शक सितारा हो और मेरे जीवन का प्यार हो... मैं तुम्हारी हर मुस्कान, हर हंसी और हमारे साथ बिताए हर पल के लिए बहुत आभारी हूं। मैं ईश्वर की अनंत आभारी हूं। हम तुमसे हमेशा प्यार करते हैं। ईश्वर तुम्हें सर्वोत्तम आशीर्वाद प्रदान करें। खूबसूरत जीवन के लिए भगवान का धन्यवाद।'
मान्यता दत्त का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स व सेलेब्स कपल को खूब शुभकामनाएं देते नजर आए।

वर्कफ्रंट पर संजय दत्त
संजय दत्त को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया। अब उनके पास 'बागी 4' से लेकर 'धुरंधर' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी अपकमिंग फिल्में हैं। 'धुरंधर' से हाल ही में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल का पहला लुक भी सामने आ चुका है। यह फिल्म दिसंबर, 2025 को रिलीज होने की उम्मीद है।