Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Jul, 2025 03:49 PM

साल 2023 में रिलीज हुई थलापति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म में संजय दत्त के किरदार को लेकर हाल ही में एक नया विवाद सामने आया। एक्टर ने अपनी भूमिका को लेकर डायरेक्टर लोकेश कनगराज से नाराजगी जाहिर की थी।...
बॉलीवुड डेस्क: साल 2023 में रिलीज हुई थलापति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म में संजय दत्त के किरदार को लेकर हाल ही में एक नया विवाद सामने आया। एक्टर ने अपनी भूमिका को लेकर डायरेक्टर लोकेश कनगराज से नाराजगी जाहिर की थी। अब इस पर फिल्ममेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और गलती स्वीकारते हुए संजय दत्त के लिए एक बेहतर भूमिका की बात कही है।
संजय ने जताई थी नाराजगी
संजय दत्त हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘लियो’ में अपने किरदार पर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें एक्टिंग स्कोप नहीं मिला। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह बात कही, लेकिन मीडिया में उनके बयान ने अलग ही रंग ले लिया।
लोकेश कनगराज का जवाब: फोन पर बात की थी संजय सर ने
हाल ही में एक इंटरव्यू में लोकेश ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि संजय दत्त के बयान को गलत संदर्भ में लिया गया। उन्होंने बताया,“संजय सर ने मुझे फोन किया और कहा, ‘मैंने जो टिप्पणी की, वो मज़ाक में थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उसे काटकर अलग ढंग से दिखाया जा रहा है। मेरा इरादा ऐसा नहीं था, लोकी।’”इस पर लोकेश ने जवाब दिया, “कोई बात नहीं सर, मैं समझ गया।”
फिल्म में संजय दत्त की भूमिका को लेकर मानी गलती
लोकेश कनगराज ने यह भी माना कि संजय दत्त का किरदार ‘लियो’ में बेहतर लिखा जा सकता था। उन्होंने कहा, “मैं कोई परफेक्ट फिल्ममेकर नहीं हूं। मैं भी गलतियां करता हूं और उनसे सीखता हूं। हो सकता है कि संजय सर के किरदार को और अच्छे से लिखा जाना चाहिए था।”उन्होंने आगे यह वादा भी किया कि भविष्य में वह संजय दत्त के साथ एक शानदार भूमिका पर काम करेंगे।
'कूली' और 'केडी' से जुड़ी बड़ी अपडेट्स
लोकेश कनगराज इस समय ‘कूली’ नामक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें रजनीकांत और संभावित रूप से संजय दत्त भी शामिल हैं। वहीं, ‘केडी: द डेविल’ एक एक्शन-ड्रामा है, जिसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा ध्रुव सरजा, रेशमा नानाय्या, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही जैसे कलाकार दिखाई देंगे।