फेमस एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, युजवेंद्र चहल से तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2025 05:16 PM

read other big news of entertainment world

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर पाला सुरेश का निधन हो गया है। उनकी 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस दुखद खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, धनश्री वर्मा ने  पहली बार...

मुंबई. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर पाला सुरेश का निधन हो गया है। उनकी 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस दुखद खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, धनश्री वर्मा ने  पहली बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक पर रिएक्ट किया है। कोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि तलाक का फैसला आने से पहले वो अदालत में काफी इमोशनल हो गई थीं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें.. 

 

'मैं कोर्ट में चीखकर रो रही थी' युजवेंद्र चहल से तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, Sugar Daddy वाली टी-शर्ट पर बोलीं-अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता...

धनश्री वर्मा ने इसी साल फरवरी महीने में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक लिया था। दोनों के तलाक के खूब चर्चे हुए थे। वहीं अब धनश्री वर्मा ने पहली बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक पर रिएक्ट किया हैकोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि तलाक का फैसला आने से पहले वो अदालत में काफी इमोशनल हो गई थीं। इतना ही नहीं धनश्री ने तलाक वाले दिन चहल के टी शर्ट स्टंट- Be Your Own Sugar Daddy पर भी बात की है।

 

गाउन में प्रेग्नेंट गौहर ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप, गोदभराई में बेगम साहिबा को फूलों से सजाते दिखे जैद  

एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। ऐसे में गौहर एक बार फिर अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को दिल खोलकर एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में गौहर खान की गोद भराई की रस्म निभाई गई। इस दौरान उनके पति, मां और पूरा परिवार मौजूद था। 

तेजस्वी प्रकाश संग इश्क लड़ा रहे करण कुंद्रा कर रहे हैं प्यार की तलाश! डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल देख फैंस के उड़े होश

 'बिग बाॅस' फेम करण कुंद्रा वैसे तो तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक्टर का प्रोफाइल  डेटिंग ऐप पर देख फैंस के होश उड़ गए हैं। जी हां, 'बंबल' नाम के डेटिंग ऐप पर कथित तौर पर करण कुंद्रा का प्रोफाइल है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स हैरान है कि  करण कुंद्रा जब तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं, तो फिर डेटिंग ऐप पर उनका प्रोफाइल क्यों है?   

शादी के 9 साल बाद टूटा रिश्‍ता: हुनर हाली ने दी पति मयंक गांधी से तलाक की अर्जी

'थपकी प्यार की' और 'कहानी घर घर की' जैसे टीवी शोज में नजर आईं हुनर हाली इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हुनर हाली शादी के 9 साल बाद पति मयंक गांधी से तलाक ले रही हैं। हुनर हाली ने कोर्ट में पति से तलाक की अर्जी दे दी है। उनका केस मशहूर वकील सना रईस खान लड़ेंगी जो 'बिग बॉस 17' में भी नजर आई थीं।  

'बोल भी कौन रहा है...पहले अपने घरवालों को समझाओ' पंजाब NCB ने शेयर की नशे के खिलाफ Alia Bhatt की अपीलिंग Video

 बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन कई बार उनकी कुछ बातें कुछ लोगों को पसंद नहीं आती और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब एक्ट्रेस ने समाज में फैल रहे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और लोगों से अपील की तो इसी पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।  

'डीएनए टेस्ट करा लो' फैसल खान का भाई आमिर खान को चैलेंज, बोले-'मैं झूठा नहीं, जेसिका से उनका एक बेटा है'

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कभी भाई आमिर की  की तारीफ में कसीदे गढ़ने वाले फैसल ने अब कई आरोप लगाए। 'मेला' फिल्‍म फेम एक्‍टर ने हाल ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आमिर खान और परिवार से सारे नाते तोड़ने का ऐलान किया। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि आमिर का जेसिका ( फिल्म जर्नलिस्ट) के साथ रिश्ता था और  इस अवैध रिश्‍ते से आमिर का एक बेटा भी है।  अब एक नए इंटरव्‍यू में फैसल ने कहा है कि यदि उनकी बातें झूठी हैं तो आमिर खान DNA टेस्‍ट करवा लें।  



जूनियर NTR के परिवार में छाया मातम, सुपरस्टार की बेहद करीबी का हुआ निधन
नंदमुरी परिवार में इस समय शोक का माहौल है, क्योंकि परिवार की वरिष्ठ सदस्य और नंदमुरी जयकृष्ण की पत्नी श्रीमती पद्मजा का मंगलवार तड़के निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं। उनकी तबीयत सोमवार रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 


फेमस एक्टर का 53 की उम्र में निधन, सोते समय नींद में पड़ा दिल का दौरा

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर पाला सुरेश का निधन हो गया है। उनकी 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस दुखद खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

'मराठी खाना गरीबों का खाना है'... विवेक अग्निहोत्री के बयान पर बवाल, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से चर्चा में आए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनकी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' नहीं, बल्कि एक बयान सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में मराठी खाने को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिससे महाराष्ट्र के लोग नाराज़ हो गए।

 
शेफाली के अधूरे ड्रीम होंगे पूरेः पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी के सपनों को दिया नया जीवन, फैंस कर रहे तारीफ
मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी पूरी तरह से अकेले हो गए हैं। लेकिन उनकी पत्नी के लिए प्यार और सम्मान अब भी उनके दिल में ज़िंदा है। पराग ने शेफाली के अधूरे सपनों को पूरा करने की ठान ली है और उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाज के लिए काम कर रहे हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!