'मैं कोर्ट में चीखकर रो रही थी' युजवेंद्र चहल से तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, Sugar Daddy वाली टी-शर्ट पर बोलीं-अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता...

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 10:55 AM

dhanashree verma hits back at yuzvendra chahal for wearing sugar daddy t shirt

धनश्री वर्मा ने इसी साल फरवरी महीने में  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक लिया था। दोनों के तलाक के खूब चर्चे हुए थे। वहीं अब धनश्री वर्मा ने पहली बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक पर रिएक्ट किया हैकोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि तलाक का फैसला आने से...

मुंबई: धनश्री वर्मा ने इसी साल फरवरी महीने में  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक लिया था। दोनों के तलाक के खूब चर्चे हुए थे। वहीं अब धनश्री वर्मा ने पहली बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक पर रिएक्ट किया हैकोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि तलाक का फैसला आने से पहले वो अदालत में काफी इमोशनल हो गई थीं। इतना ही नहीं धनश्री ने तलाक वाले दिन चहल के टी शर्ट स्टंट- Be Your Own Sugar Daddy पर भी बात की है।

PunjabKesari


एक पॉडकास्ट में बात करते हुए धनश्री वर्मा ने कहा- 'मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था हालांकि हम मेंटली पूरी तरह तैयार थे लेकिन जब ये हो रहा था तो मैं बहुत इमोशनल हो गई थी। मैं सचमुच सबके सामने चीखने लगी। मैं बयां भी नहीं कर सकती कि उस समय मैं क्या महसूस कर रही थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रोती रही, मैं बस चीखती रही और रोती रही बिल्कुल! ये सब हुआ और वो (युजवेंद्र चहल) पहले बाहर चले गए।' 

PunjabKesari


तलाक वाले दिन यजुवेंद्र चहल 'Be Your Own Sugar Daddy' लिखी टी-शर्ट पहनकर गए थे। इसे लेकर धनश्री ने कहा-'उनको चहल की टी शर्ट का पता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से चला। चहल की टी शर्ट पर धनश्री ने बोला, 'अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता, टी शर्ट क्यों पहना है।'

PunjabKesari


धनश्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-'आप जानते हैं कि लोग आपको ही दोषी ठहराएंगे। इससे पहले कि मुझे पता चले कि यह टी-शर्ट स्टंट हुआ था हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोषी ठहराएंगे' मुझे लगता है कि आपको इस मामले में बहुत मैच्योर होना होगा। मैंने यही रास्ता चुना है। मैंने मैच्योर होने और पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय मैच्योरिटी चुनी लेकिन मैं ये रास्ता नहीं चुनूंगी क्योंकि मैं अपने या उनके फैमिली वैल्यूज को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। हमें इज्जत बनाए रखना होगी।'

PunjabKesari

धनश्री आगे कहती हैं- 'आप जो भी समय बताती हैं, वो बस झलकियां होती हैं। एक औरत होने के नाते हमें सिखाया जाता है कि निभाओ, बांध के चलो करो क्योंकि हम अपने समाज को अच्छी तरह जानते हैं, हमारी मां हमारे समाज को अच्छी तरह जानती हैं।आपको लेबल तो लगाया ही जाएगा।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!