Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Aug, 2025 10:59 AM

बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। संजय दत्त कारों के शौकीन हैं और उनके पास बेजोड़ कार कलेक्शन है।उनके पास बेजोड़ कार कलेक्शन है। अब इस कलेक्शन में करोड़ों की एक और कार जुड़ गई है। जी हां, संजय दत्त ने अब ब्लैक कलर की नई...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। संजय दत्त कारों के शौकीन हैं और उनके पास बेजोड़ कार कलेक्शन है।उनके पास बेजोड़ कार कलेक्शन है। अब इस कलेक्शन में करोड़ों की एक और कार जुड़ गई है। जी हां, संजय दत्त ने अब ब्लैक कलर की नई एसयूवी खरीदी है जिसकी कीमत (एक्स शोरूम) 3.71 करोड़ बताई जा रही है। संजय दत्त की इस नई गाड़ी का पहला वीडियो भी सामने आया है जो चर्चा में है।

संजय दत्त ने हाल ही Mercedes Maybach GLS600 खरीदी है जो काले रंग की है। कार खरीदने के बाद संजय दत्त ने इसकी पूजा की। जहां एक्टर ने अपने घर के बाहर अपनी नई कार के साथ पोज दिए। वहीं बाद में उनके ड्राइवर को इसे ड्राइव करते हुए देखा गया।
संजय दत्त ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की थी कि वह मर्सिडीज बेंज से कुछ गाड़ियां खरीदेंगे और अपने गैराज कलेक्शन को अपग्रेड करेंगे और अब एक्टर ने नई मर्सिडीज मेबैक GLS600 खरीद ली है।
संजय दत्त के पास रॉल्स रोयस घोस्ट, लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी औक ऑडी R8 जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा संजू बाबा के पास डुकाटी मल्टीस्ट्राडा और हर्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक हैं।संजय दत्त का एक फेवरेट नंबर प्लेट है-4545, जिसे वह अपना लकी चार्म मानते हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में अपना यह नंबर बदलकर 2999 कर लिया।