Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज ने सीक्रेट रूम से वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर दिखाई असलीयत

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2025 02:42 PM

bigg boss 19  shehbaz badesha broke silence on viral pic from secret room

बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही शो में ट्विस्ट और चर्चाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। शो के पहले ही दिन सीक्रेट रूम की झलक दिखाई गई और इसमें फरहाना भट्ट को भेजा गया, जो शुरुआती एलिमिनेशन के बाद वहां पहुंचीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल...

मुंबई.  बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही शो में ट्विस्ट और चर्चाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। शो के पहले ही दिन सीक्रेट रूम की झलक दिखाई गई और इसमें फरहाना भट्ट को भेजा गया, जो शुरुआती एलिमिनेशन के बाद वहां पहुंचीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को कथित रूप से सीक्रेट रूम में बैठे हुए दिखाया गया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि शायद शहबाज को शो के मेकर्स ने सीक्रेट रूप से शो में शामिल कर लिया है। वहीं, अब शहबाज ने इन सब अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

 

शहबाज बदेशा ने अफवाहों पर दी सफाई
शहबाज बदेशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए सफाई दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा: “मैं कहीं भी किसी सीक्रेट रूम में नहीं हूं। मैं वहीं हूं जहां आप मुझे देख रहे हैं।” उन्होंने अपने कमरे का वीडियो भी दिखाया और मजाकिया लहजे में कहा: "ये है मेरा सीक्रेट रूम।"

 

 

स्टेज पर आने और वोटिंग के लिए जताया आभार

शहबाज ने वीडियो में शो में अपनी उपस्थिति को लेकर खुशी जाहिर की और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें वोट किया। उन्होंने कहा:
“आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया, जब मैं स्टेज पर आया। आपके एक-एक वोट मेरे लिए लाखों के बराबर हैं। और सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।”

 

ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

शहबाज ने उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर निगेटिव बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा: “जो लोग मुझे बुरा कह रहे हैं, उन्हें कहने दो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। जब मुझे शो में आने का असली मौका मिलेगा, मैं पूरी मेहनत से आपको एंटरटेन करुंगा और प्राउड फील कराऊंगा।”

 
शहबाज भले ही फिलहाल शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ऑडियंस पोल में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला। हालांकि, यूट्यूबर मृदुल तिवारी को उनसे ज़्यादा वोट मिले और वे बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने में सफल रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!