प्रेग्नेंट नहीं है गोविंदा की भांजी आरती! एक्ट्रेस ने भाई कृष्णा अभिषेक के इशारे पर कहा-जब भगवान चाहेंगे, तब आएगा

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 11:21 AM

arti singh breaks silence after brother krushna hints at her pregnancy

गोविंदा की भांजी और काॅमेडियन कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं। बीते दिनों उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन की प्रेग्नेंसी का जिक्र किया। बस फिर क्या था! देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई कि आरती...


मुंबई: गोविंदा की भांजी और काॅमेडियन कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं। बीते दिनों उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन की प्रेग्नेंसी का जिक्र किया। बस फिर क्या था! देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई कि आरती सिंह प्रेग्नेंट हैं! अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ये भी बताया है कि उनके घर में बच्चे की किलकारी आखिर कब गूंजेगी। 

PunjabKesari
Arti Singh ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों का खंडन करते हुए इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा- 'कृष्णा भैया के शब्द प्यार और एक्साइटमेंट से भरे हुए थे। एक जिज्ञासा- वो कब मामू बनेंगे? उन्होंने मजाक में कहा, 'जल्दी सुनाओ, वो कब आ रहा है!' लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हूं।'

PunjabKesari

आरती ने आगे कहा- 'और हां, उन्होंने ये बहुत प्यार से कहा था। चलो इसे इनडायरेक्ट मेनिफेस्टेशन कहते हैं- ऊपरवाले की दया से, जब भगवान चाहेगा, तब हो जाएगा। तब तक, दीपक और मैं हमारी जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं। और जब भी सही वक्त आएगा, कृष्णा भैया की फाइनली मामा बनने की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी। आपका प्यार और आशीर्वाद देते रहें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में पपाराजी से मजाक-मजाक में कहा था कि 'हमको न्यूज सुनाओ वो कब आ रहा है।' फिर वो आरती की तरफ इशारा करते हुए हाथ से ही बच्चे को गोद में झूलाने का इशारा करते हैं। इसके बाद ही चर्चा होने लगी कि क्या आरती गुड न्यूज सुनाने वाली हैं!

PunjabKesari
आरती नेअप्रैल 2024 में  बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। इनकी अरेंज्ड मैरिज हुई है। आरती सोशल मीडिया पर पति संग ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!