Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 10:42 AM

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फिर मां बनने वाली हैं। जी हां, कृतिका मलिक यूट्यूबर के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' की फाइनलिस्ट कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह हाथों में...
मुंबई: अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फिर मां बनने वाली हैं। जी हां, कृतिका मलिक यूट्यूबर के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' की फाइनलिस्ट कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह हाथों में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लिए नजर आ रही हैं।
वह मुस्कुरा भी रही थीं, जबकि अरमान की पहली पत्नी पायल भी कैमरे के लिए पोज देने के लिए उनके साथ शामिल हुईं। कृतिका ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'घर में खुशियां आने वाली हैं।'
कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी की घोषणा पटियाला जिला अदालत द्वारा अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को समन जारी करने के कुछ दिनों बाद हुई है। अदालत ने हाल ही में तीनों को नोटिस जारी कर 2 सितंबर को पेश होने को कहा था।

यह समन दविंदर राजपूत द्वारा दायर एक याचिका के बाद जारी किया गया था जिसमें अरमान मलिक पर हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था और दावा किया गया था कि यूट्यूबर की दो नहीं, बल्कि चार पत्नियां हैं। हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार, हिंदू धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है।

बता दें कि अरमान मलिक ने 2011 में पायल से शादी की। शादी के कुछ समय बाद में चिरायु मलिक नाम के एक बेटे को जन्म दिया। छह साल बाद 2018 में अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जैद है। वो दो और बच्चों अयान और तूबा के भी पिता हैं जो पायल मलिक से हैं।