'उन्होंने मुझे गलत नजर से...', सनोज मिश्रा के किरदार पर मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी

Edited By Mehak, Updated: 15 Apr, 2025 05:58 PM

monalisa broke her silence on sanoj mishra s character

महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर फेमस हुईं मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका एक नया वीडियो, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लेकर हो रही...

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर फेमस हुईं मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका एक नया वीडियो, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लेकर हो रही अफवाहों पर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं।

सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप, मोनालिसा ने किया बचाव       

बता दें, डायरेक्टर सनोज मिश्रा, जो कि फिल्म 'The Diary Of Manipur' से मोनालिसा को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले थे, इस वक्त रेप केस में जेल में हैं। कुछ समय पहले मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सनोज मिश्रा की तारीफ करती नजर आईं थीं। उन्होंने कहा था कि 'सनोज मिश्रा बहुत अच्छे इंसान हैं और वह किसी भी गलत काम में शामिल नहीं हो सकते।'

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया भावुक वीडियो

अब मोनालिसा ने 13 अप्रैल को एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से विनती की है। वीडियो में वह कहती हैं, 'सोशल मीडिया पर मेरे और सनोज मिश्रा जी को लेकर जो झूठी बातें फैलाई जा रही हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। वह मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उन्होंने कभी मुझे गलत नजर से नहीं देखा। कृपया ऐसी अफवाहें न फैलाएं।'

क्यों जोड़ा जा रहा है मोनालिसा का नाम?

जब से डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म में लॉन्च करने की घोषणा की थी, दोनों को अक्सर साथ में देखा गया। चाहे इवेंट्स हों, फ्लाइट्स में सफर हो या मोनालिसा की पढ़ाई और ट्रेनिंग की बात हो – सनोज मिश्रा हमेशा उनके साथ मौजूद रहे। इस करीबी को लेकर ही कुछ लोगों ने दोनों के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

मोनालिसा का करियर बना सवाल

सनोज मिश्रा के जेल जाने के बाद मोनालिसा की फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई है और उनका करियर फिलहाल अनिश्चितता में लटका हुआ है। लेकिन मोनालिसा ने हार नहीं मानी है। वह आज भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लगातार रिल्स बनाती हैं, डांस सीख रही हैं, और अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रहा मिक्स्ड रिएक्शन

जहां कुछ लोग मोनालिसा के साहस और स्पष्टता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स अब भी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, मोनालिसा ने अपने वीडियो के ज़रिए साफ कर दिया है कि वह सनोज मिश्रा को केवल एक गार्डियन की तरह देखती हैं और उनके बारे में फैलाई जा रही गलत खबरों से वह दुखी हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!