इमरान हाशमी ने ‘सीरियल किसर’ टैग पर दिया बयान, कहा- मैं इससे परेशान हो गया...

Edited By Mehak, Updated: 11 Apr, 2025 04:43 PM

emraan hashmi gave a statement on the  serial kisser  tag

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी, जिन्हें कभी 'सीरियल किसर' के नाम से जाना जाता था, अब उस छवि से बाहर आकर एक गंभीर कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस टैग को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उन्हें ये उपाधि...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी, जिन्हें कभी 'सीरियल किसर' के नाम से जाना जाता था, अब उस छवि से बाहर आकर एक गंभीर कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस टैग को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उन्हें ये उपाधि क्यों मिली और इससे उन्हें कैसा महसूस होता था।

पॉडकास्ट में खोले राज – इमरान हाशमी की बेबाक बातचीत

इमरान हाशमी हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर, छवि और निजी अनुभवों को लेकर कई बातें शेयर कीं। इमरान ने कहा, 'एक समय था जब मुझे 'सीरियल किसर' का टैग दिया गया था। शुरुआत में ये चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद मैं इससे परेशान हो गया। मुझे लगता था कि लोग मुझे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ये टैग मेरी हर फिल्म की मार्केटिंग का हिस्सा बन गया था।'

PunjabKesari

'टैग मैंने खुद कमाया है – खुद को माना जिम्मेदार

इमरान हाशमी ने ये भी स्वीकार किया कि इस टैग के लिए वो खुद भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं किसी और को दोष नहीं देता। ये मेरी अपनी बनाई हुई छवि थी, लेकिन एक समय के बाद मैं इससे बाहर निकलना चाहता था। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर की तरह देखें, जो अलग-अलग रोल निभा सकता है।' 'मुझे ये समझ नहीं आता कि जब मैं आगे बढ़ चुका हूं, तो लोग बार-बार वही पुरानी बातें क्यों दोहराते हैं। इसलिए कई बार मैं चिढ़ जाता था।

PunjabKesari

विलेन के रोल से बदली छवि

इमरान हाशमी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस रोल से उन्होंने अपनी पुरानी इमेज को काफी हद तक तोड़ा और एक नए रूप में सामने आए।

PunjabKesari

'ग्राउंड जीरो' से नई शुरुआत की उम्मीद

इमरान हाशमी अब अपनी नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के जरिए एक बार फिर दर्शकों को अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, और इसमें उनका रोल काफी दमदार बताया जा रहा है।



 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!