Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 04:45 PM

: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नी इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एकदम अलग रखती हैं। इतना ही नहीं वह इंडस्ट्री की लैविश पार्टियों का भी न के बराबर हिस्सा बनती हैं लेकिन, जब भी हसीना को कहीं स्पॉट किया जाता है उनका...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नी इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एकदम अलग रखती हैं। इतना ही नहीं वह इंडस्ट्री की लैविश पार्टियों का भी न के बराबर हिस्सा बनती हैं लेकिन, जब भी हसीना को कहीं स्पॉट किया जाता है उनका स्टाइलिश अवतार देखने को मिलता है। चाहे वेकेशन के दौरान अपनी बहन के साथ वह फैशन गोल्स दे या फिर डिनर डेट पर निकले लेकिन इस बार जब वह शादी के बाद पहली बार पति मेथियस बो के साथ पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट हुईं तो सब हैरान रह गए।
दरअसल, तापसी ने बीते साल 23 मार्च को गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मेथियस बो से शादी रचाई थी जिसकी किसी की कानोकान खबर नहीं लगी थी हालांकि एक-दो तस्वीर ही सामने आईं थी। ऐसे में बहुत से लोग उनके शादीशुदा होने के बारे में नहीं जानते हैं। यही वजह है कि जब वह मेथियस बो संग स्पाॅट हुईं तो हर कोई देखता ही रह गया।

तापसी, मेथियस और अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए आई थीं। जहां उन्होंने छोटी-सी ड्रेस पहनकर स्टाइल दिखाया। तापसी के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर की शर्ट ड्रेस पहनी जिसकी डीप गोल नेकलाइन, फुल स्लीव्स और फिटेड डिजाइन उनके बॉडी कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा है। स्कर्ट पोर्शन को रफल के साथ दिया टच उनकी आउटफिट में क्यूट एलिमेंट भी ऐड कर गया। तापसी ने ब्लैक एंड ग्रे थीम को फॉलो किया जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगा। उन्होंने ब्लैक बेली के साथ स्पार्कल करते ग्रे सॉक्स वियर किए। इसके अलावा ब्लैक- ग्रे स्लिंग बैग और सिल्वर स्टेड हूप्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया।

हसीना ने अपने कर्ली बालों में कोई स्टाइलिंग न करते हुए उन्हें ऐसे ही ओपन छोड़ दिया और बस हेयरबैंड लगा लिया। वहीं पिंक लिप्स के साथ ब्राउनिश न्यूड आईशैडो लगाकर उन्होंने मेकअप को भी नेचुरल टच दिया उनके पति की बात करें तो उनका लुक कैजुअल था। उन्होंने स्वेटर स्टाइल ब्राउन ग्रे शेड वाली शर्ट पहनी और उसे ग्रे डेनिम के साथ पेयर किया। जहां स्टाइलिश जूते और टोपी लगाए वह डैशिंग दिखे।