Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 04:29 PM

मैडॉक फिल्म्स को 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर दिनेश विजान ने फिल्मी सितारों के लिए शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के सारे दिग्गज सितारे पहुंचे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की सारी हसीनाओं से ज्यादा अक्षय कुमार के परिवार की दो बेटियों की ब्यूटी ने...
मुंबई: मैडॉक फिल्म्स को 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर दिनेश विजान ने फिल्मी सितारों के लिए शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के सारे दिग्गज सितारे पहुंचे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की सारी हसीनाओं से ज्यादा अक्षय कुमार के परिवार की दो बेटियों की ब्यूटी ने लाइमलाइट चुराई। आइए डालते हैं उनके लुक्स पर एक नजर...

इस पार्टी में डिंपल कपाड़िया ने जैसे ही एंट्री ली तो उनके साथ आई हसीना ने सारी लाइमलाइट एक झटके में खींच ली। एक्ट्रेस के साथ उनकी नातिन नाओमिका थीं। इस पार्टी के लिए नाओमिका ने ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस चुनी। इसक ओपन हेयर और हाई हील शूज के साथ डिंपल कपाड़िया की नातिन ने लुक को पूरा किया। पार्टी में डिंपल व्हाइट कलर की एथनिक ड्रेस में नजर आईं।
नाओमिका डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकी खन्ना की बेटी है जो 20 साल की हैं।

जहां एक ओर रिंकी खन्ना की बेटी पर लोगों की नजरें टिकीं तो वहीं अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी सिमर भाटिया ने भी लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया। सिमर ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ किलर पोज दिए। इस मौके पर सिमर ब्लैक कलर की प्रिटेंड शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई हील्स की सैंडिल और ओपन हेयर में दिखीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए फेस पर सटल मेकअप किया और ग्लैमरस लुक से लोगों को मिनटों में इंप्रेस कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमर भाटिया अपने मामा अक्षय कुमार की तरह बॉलीवुड में किस्तम आजमाएंगी। ये जल्द ही अगस्त्य नंदा के साथ 'इक्कीस' फिल्म में दिखेंगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म का निर्देश श्रीराम राघवन करेंगे।