Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Apr, 2025 05:25 PM

पैन-इंडिया स्टार राशी खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसने उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पैन-इंडिया स्टार राशी खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसने उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस बार उनका लुक जितना सादा है, उतना ही आकर्षक भी। तस्वीर में वो अपनी वैनिटी वैन में शॉट का इंतज़ार करते हुए नज़र आ रही हैं, नीले रंग के सिंपल कुर्ती में। हल्का मेकअप, नैचुरल चार्म और कैप्शन में लिखा: “waiting for my shot like 😒”, जो उनके रिलैक्स्ड और आत्मविश्वासी मूड को बखूबी दर्शाता है।
View this post on Instagram
A post shared by Raashii Khanna (@raashiikhanna)
राशी खन्ना को उनकी भाषाओं और किरदारों के बीच सहज ट्रांज़िशन के लिए जाना जाता है। उनका यह नया लुक भी एक ऐसी भूमिका की ओर इशारा करता है जो ज़मीन से जुड़ी, भावनात्मक रूप से गहरी और रियलिज़्म से भरी हो सकती है। फिल्म की ज्यादा जानकारी भले ही सामने न आई हो, लेकिन उनके इस अवतार ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। फैन्स ने उनके इस सिंपल और ग्रेसफुल लुक की जमकर तारीफ की है।
View this post on Instagram
A post shared by Raashii Khanna (@raashiikhanna)
थ्रिलर से लेकर इमोशनल ड्रामा तक, राशी खन्ना ने हर बार खुद को एक नई चुनौती दी है और अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है। हाल ही में उन्हें Excel Entertainment के ऑफिस के बाहर भी देखा गया, जिससे यह तय माना जा रहा है कि कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। अब देखना है कि उनकी अगली फिल्म में वो हमें किस नए रंग में दिखेंगी।