Edited By suman prajapati, Updated: 03 Apr, 2025 04:39 PM

बॉलीवुड के शानदार एक्टर अजय देवगन ने 2 अप्रैल को अपना 56वां बर्थडे मनाया। इस खास मौके पर न केवल उनके फैंस, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं, एक्टर के बर्थडे पर उनका एक क्रेजी फैन देखने को मिला, जो उनकी...
मुंबई. बॉलीवुड के शानदार एक्टर अजय देवगन ने 2 अप्रैल को अपना 56वां बर्थडे मनाया। इस खास मौके पर न केवल उनके फैंस, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं, एक्टर के बर्थडे पर उनका एक क्रेजी फैन देखने को मिला, जो उनकी ही तरह करतब दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता दिखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का फैन उनके जैसे काले चश्मे और बढ़े हुए बालों के साथ नजर आ रहा है। वह एक्टर के घर के बाहर हैंडस्टैंड कर रहा था और फिर हवा में किक मारते हुए अजय देवगन के स्टाइल में कुछ करतब भी दिखा रहा था। यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वीडियो को पैपराजी इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, अजय देवगन के जन्मदिन पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी उन्हें बहुत ही खास अंदाज में बधाई दी। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा था, "सारे कूल लोग अगस्त में पैदा होते हैं, लेकिन हमें आपको बर्थडे की शुभकामनाएं देने में कोई आपत्ति नहीं है। हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए धन्यवाद।"
बता दें, काजोल और अजय देवगन की शादी लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद हुई थी, और दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम न्यासा देवगन और युग देवगन है।