भगवान आपको हर बुरी नजर से बचाए..कृष्णा-कश्मीरा की 13वीं सालगिरह पर बहन ने ली बलाएं, भइया-भाभी संग दिखा आरती का प्यारा बॉन्ड

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 01:23 PM

arti singh beautiful post on krushna abhishek kashmira shah 13th anniversary

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कोई वजह चाहिए होती है और आज उनके एक बेहद खास वजह है, और वो है उनके भाई-भाभी की वेडिंग एनिवर्सरी। जी हां, आज कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादी की 13वीं सालगिरह है। इस...

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कोई वजह चाहिए होती है और आज उनके एक बेहद खास वजह है, और वो है उनके भाई-भाभी की वेडिंग एनिवर्सरी। जी हां, आज कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादी की 13वीं सालगिरह है। इस मौके पर कृष्णा की बहन आरती सिंह ने उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा, जो खूब वायरल हो रहा है।


SnapInsta

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर की।

SnapInsta

 

कई तस्वीरें में तो दोनों कृष्णा और कश्मीरा ही पोज देते आ रहे हैं, जबकि कइयों में आरती अपने पति संग भाई-भाभी और उनके बच्चों संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं, कई फोटोज में कपल आरती की शादी में उन पर प्यार लुटाता दिख रहा है।

SnapInsta


इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'शादी के 13 साल और साथ में 19 साल। तमाम मुश्किलों के बावजूद आप दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहे... भाई और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक। भगवान आपको आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से बचाए। परिवार को एकजुट रखें। अभी कई साल बाकी हैं .. जय माता दी।'

   

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की जोड़ी
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2013 में शादी रचाई थी और इसके बाद दो जुड़वां बेटों का स्वागत किया। जहां कृष्णा अभिषेक एक एक्टर होने के साथ ही कॉमेडियन भी हैं।  वहीं उनकी वाइफ कश्मीरा शाह एक एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!