Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 09:42 AM

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' का पहला सीजन एक इमोशनल और एक्साइटिंग ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। इसी के साथ हमें सीजन 1 का विनर भी मिल गया है। गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’के पहले सीजन का खिताब अपने नाम की। जी हां, गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी...
मुंबई: 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' का पहला सीजन एक इमोशनल और एक्साइटिंग ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। इसी के साथ हमें सीजन 1 का विनर भी मिल गया है। गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’के पहले सीजन का खिताब अपने नाम की।
जी हां, गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ की ट्रॉफी जीत ली है। इसी जीत के साथ गौरव खन्ना भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बन गए हैं। चलिए यहां जानते हैं गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी घर ले गए हैं।

विनर के ताज के साथ गौरव ने 20 लाख की प्राइज मनी और प्रीमियम किचन एप्लायंस अपने घर ले गए हैं। गौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। गौरव ने अपनी स्वादिष्ट कटहल डिश और आइसक्रीम डेजर्ट से जजों को खुश कर दिया। आखिरी एपिसोड में भी उन्होंने अपनी डिश से सारे जजों का दिल जीत लिया और विनर बन गए।

ग्रैंड फिनाले में निक्की तंबोली को फर्स्ट रनर-अप अनाउंस किया गया, जबकि तेजस्वी प्रकाश ने तीसरी पोजिशन हासिल की। वहीं फैसल शेख और राजीव अदतिया टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे।

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रीमियर 27 जनवरी, 2025 को हुआ था और 11 अप्रैल को इसका पहला सीज़न खत्म हो गयाय़