Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 02:55 PM

पाकिस्तान का समर्थन करने के चलते तुर्की को भारत की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। असर यह पड़ा है कि भारत ने न सिर्फ तुर्की की ट्रैवल बुकिंग्स रद्द कर दी हैं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने वहां शूटिंग करने से भी मना कर दिया है। इसी कड़ी में सिंगर...
मुंबई. पाकिस्तान का समर्थन करने के चलते तुर्की को भारत की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। असर यह पड़ा है कि भारत ने न सिर्फ तुर्की की ट्रैवल बुकिंग्स रद्द कर दी हैं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने वहां शूटिंग करने से भी मना कर दिया है। इसी कड़ी में सिंगर राहुल वैद्य ने भी हाल ही में तुर्की में परफॉर्म करने से मना कर दिया। उन्हें इसके लिए 50 लाख रुपए का ऑफर मिला था, लेकिन सिंगर ने इस ठुकरा दिया है।
दरअसल, राहुल वैद्य को तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को एक शादी में परफॉर्म करने का ऑफर मिला था, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए मिलने थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल वैद्य ने कहा, 'यह ऑफर बहुत बढ़िया था। वे मुझे 50 लाख रुपए दे रहे थे। लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई काम, कोई पैसा और कोई प्रसिद्धि देश के हित से बढ़कर नहीं हो सकती। उन्होंने मुझे और भी अधिक की पेशकश की, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं है। यह मुद्दा उससे कहीं अधिक जरूरी है। यह एक पर्सनली मेरे बारे में नहीं है। यह राष्ट्र के बारे में है और हमें अपने राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए।'

राहुल ने कहा, मुझे किसी ऐसे देश में रुचि नहीं है, जो भारत का विरोधी हो और उसकी गरिमा का सम्मान न करता हो। आज जो कुछ भी मैं हूं वो सिर्फ अपने देश और देशवासियों की बदौलत हूं। ऐसे में जो भी भारत या उसके लोगों के हितों के खिलाफ जाता है, उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
सिंगर ने कहा कि भारतीय लोग तुर्की में बहुत पैसा खर्च करते हैं, चाहे घूमने जाएं या वहां शादी करें। इससे तुर्की को करोड़ों रुपए का फायदा होता है। लेकिन फिर भी वह देश भारत के खिलाफ खड़ा हो गया। ऐसे में सवाल है कि क्या हमें ऐसे देश में अपना पैसा लगाना चाहिए जो हमारे साथ वफादारी नहीं निभाता? राहुल ने साफ कहा कि जो भारत के खिलाफ है, वो उनके लिए भी मंजूर नहीं है। बात सीधी और साफ है।
FWICE ने भी की थी बहिष्कार की अपील
बता दें, इससे पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि वे तुर्किये कंटेंट का बहिष्कार करें और स्पष्ट रुख अपनाएं। FWICE ने भारतीय प्रोड्यूसर से भी तुर्किये का बहिष्कार करने की अपील की थी।