Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 01:52 PM

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए अलग पहचान रखती हैं। हसीना बी-टाउन की पार्टियों में तो कम नजर आती हैं लेकिन अक्सर अपने दोस्तों के साथ सिटी में स्पॉट होती रहती हैं। हाल ही में...
मुंबई: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए अलग पहचान रखती हैं। हसीना बी-टाउन की पार्टियों में तो कम नजर आती हैं लेकिन अक्सर अपने दोस्तों के साथ सिटी में स्पॉट होती रहती हैं।
हाल ही में तारा सुतारिया पनी गर्ल गैंग के साथ डिनर डेट के लिए निकलीं, लेकिन जैसे ही वह रेस्ट्रोरेंट से बाहर आईं तो कुछ ही मिनट बाद वीर पहाड़िया भी उसी जगह से बाहर निकली।वीर और तारा का एक ही रेस्टोरेंट में स्पाॅट होना लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है और वे उन्हें एक-साथ पाकर थोड़ा कंफ्यूज भी हो गए हैं।

जहां करीना कपूर के कजिन आदर जैन से ब्रेकअप के बाद तारा की लव लाइफ सुर्खियों में रही। वीर का नाम भी मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ा था।

तारा ने जब से अपने बालों को शॉर्ट करा लिया है उनका स्टाइलिश अंदाज देखते ही बनता है। लुक की बात करें तो तारा ब्लैक कोट में एकदम बिजनेसवुमन जैसे वाइब दे रही हैं। उन्होंने इस ब्लैक कोट के साथ प्लंजिंग नेकलाइन टॉप को इनर लेयर के लिए पहना।

हसीना की एक्सेसरीज की बात करें तो उसे क्लासी टच देते हुए अपने लुक को एन्हांस कर दिया। वह Gucci का 2,95,000 रुपए का बैग लिए नजर आईं तो गोल्डन वॉच पहनी जो लग्जरी ब्रांड Bvlgari की सिग्नेचर Serpenti टाइमपीस लग रही है।

इसके अलावा क्रिस्टल वाली रिंग और गोल्डन फ्लोरल इयररिंग्स ने ब्लैक एंड वाइट लुक में थोड़ा स्पार्किल और ग्लैम ऐड कर दिया।

वीर एकदम फॉर्मल लुक में नजर आए। उन्होंने वाइट शर्ट के साथ ब्लू पैंट्स पहनी और ब्राउन शूज के साथ लुक कंप्लीट किया। जहां बिखरे बालों में वह भी डैशिंग लगे। वीर और तारा साथ में रेस्ट्रोरेंट से बाहर नहीं आए लेकिन फिर भी उनको लेकर गॉसिप शुरू हो गई हैं।