Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 10:51 AM

बाॅलीवुड के गलियारों में इस समय बच्चन परिवार के चर्चे हैं।एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय बच्चन अपने कान्स 2025 लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐश्वर्या राय ने व्हाइट साड़ी और मांग में सिंदूर सजा कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं।...
मुंबई: बाॅलीवुड के गलियारों में इस समय बच्चन परिवार के चर्चे हैं।एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय बच्चन अपने कान्स 2025 लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐश्वर्या राय ने व्हाइट साड़ी और मांग में सिंदूर सजा कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ तरफ मुंबई में ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और सास जया बच्चन को डिनर के लिए बाहर निकलते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है, लेकिन इस दौरान जया और अभिषेक के साथ एक और एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि डायना पेंटी हैं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल ये भी उमड़ रहा है कि आखिर डायना उनके साथ क्या कर रही हैं! खैर। इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

अभिषेक बच्चन ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए

सूट में जया बच्चन

अभिषेक और जया के साथ डायना पेंटी भी थीं जो डेनिम ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर इतराती दिखीं। सफेद रंग की साड़ी, उस पर गुलाबी रंग की रूबी जूलरी और मांग में सिंदूर... ऐश ने कान्स में कहर ढा दिया। फैंस उनके इस लुक से बेहद खुश हैं।