Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 22 May, 2025 02:00 PM

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं और दमदार अदाकारा-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने हमेशा ऐसी फिल्में दी हैं जो लोगों के दिलों में उतर जाती हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं और दमदार अदाकारा-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने हमेशा ऐसी फिल्में दी हैं जो लोगों के दिलों में उतर जाती हैं। अपनी मेहनत और बेहतरीन काम से उन्होंने सिनेमा में एक अलग जगह बनाई है। अब सालों की मेहनत के बाद उन्होंने अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के साथ 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहला कदम रखकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पल्लवी जोशी ने जब तन्वी द ग्रेट के साथ डेब्यू किया, तो उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अपनी खुशी जाहिर करते हुए पल्लवी ने कहा, “तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग पर जो प्यार मिला, वो मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला था। हर परफॉर्मेंस की सराहना हुई और फिल्म ने अलग-अलग संस्कृतियों और भाषाओं के लोगों के दिलों को छुआ। वो शाम बहुत खास रही भावनाओं, अपनापन और सपोर्ट से भरी हुई।
इस कहानी का हिस्सा बनकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं, जो इतनी गहराई से जुड़ाव बनाती है। अब इंतजार है उस पल का जब आप सभी इस फिल्म को देखेंगे।”
वर्क फ्रंट पर पल्लवी जोशी के पास फिल्म्स की जबरदस्त लाइनअप है। वो जल्द ही तन्वी द ग्रेट और द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर में नज़र आएंगी।