वॉर 2 के टीजर को मिल रहा जबरदस्त प्यार, ऋतिक रोशन ने जताई खुशी

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 21 May, 2025 02:32 PM

war 2 teaser is getting tremendous love hrithik roshan expressed happiness

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, ऋतिक रोशन अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'वॉर 2' के टीजर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, ऋतिक रोशन अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'वॉर 2' के टीजर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। टीजर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मच गया और फैंस ने ऋतिक के साथ-साथ एनटीआर, कियारा आडवाणी, और निर्देशक अयान मुखर्जी की जमकर तारीफ की है।

फिल्म में ऋतिक एक बार फिर सुपर-स्पाय 'कबीर' के रूप में लौट रहे हैं—इस बार और भी अधिक स्टाइल, इंटेंसिटी और जबरदस्त एक्शन के साथ।

ऋतिक ने कहा,"वॉर मेरे लिए बेहद खास फ्रेंचाइजी है। वॉर 2 के टीजर को जो प्यार मिल रहा है, वह देखना बेहद सुखद है। यह एक बड़े पैमाने पर बनी फिल्म है, और हमने इसे एक शानदार एक्शन अनुभव बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत झोंक दी है।"

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बचपन से एक्शन फिल्मों का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, और वॉर 2 जैसी फिल्मों में काम करना मेरे लिए बहुत मज़ेदार होता है। कबीर का किरदार मेरे करियर का एक अहम हिस्सा बन गया है, और इसे फिर से जीना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा है।'

‘वॉर 2’, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है और टीजर की धमाकेदार सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है।

ऋतिक ने कहा,"मैं अपने फैन्स से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। अब मुझे इंतजार है उस पल का जब दर्शक वॉर 2 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखेंगे।'

वॉर 2, आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं और यह 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!