WAR 2 Teaser: 'मेरी नजर कबसे तुझपे है कबीर, तू था अब नहीं'..ऋतिक रोशन से भिड़े Jr. NTR

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 03:32 PM

war 2 teaser hrithik roshan and jr ntr lock horns in dramatic showdown

साल 2025 जबरदस्त होने वाला है  हों भी क्यों ना  ऋतिक रोशन एजेंट कबीर बनकर वापस आ गए हैं। इस बार उनकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर वॉर 2 के मेकर्स ने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दे दिया है।


मुंबई: साल 2025 जबरदस्त होने वाला है  हों भी क्यों ना  ऋतिक रोशन एजेंट कबीर बनकर वापस आ गए हैं। इस बार उनकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर वॉर 2 के मेकर्स ने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दे दिया है। 

PunjabKesari

'वॉर 2' का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वॉर 2 के टीजर की शुरुआत एनटीआर जूनियर की आवाज से होती है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के कबीर से मिलने की उत्सुकता व्यक्त करते हैं, जिन्हें वे "भारत का सबसे अच्छा सैनिक और रॉ का सबसे अच्छा एजेंट" कहते हैं हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि जब वे कबीर की हर हरकत पर बारीकी से नज़र रख रहे होते हैं, तब भी कबीर उनके अस्तित्व से अनजान रहता है. एक खौफनाक घोषणा में, जूनियर एनटीआर चेतावनी देते हैं, "आप मुझे नहीं जानते, लेकिन आप मुझे जल्द ही जान जाएंगे।  टीजर से किसी की नजर नहीं हट रही है। दोनों जमीन, से लेकर हवा तक मं लड़ते नजर आ रहे हैं। कार से लेकर प्लेन तक हर किसी में एक्शन ही देखने को मिला है।

PunjabKesari

वहीं वाॅर 2 में  कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। टीजर में उनका बिकिनी लुक देखने को मिला है। उनका और ऋतिक रोशन का रोमांस देखने वाला होगा।कुल मिलाकर टीजर बहुत ग्रिपिंग है इसके बाद फिल्म का बार और बढ़ा दिया गया है।ऋतिक रोशन ने वॉर 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'फायर को दोगुना करें, रोष को दोगुना करें। अपनी साइड चुन लें। वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

बता दें वॉर 2 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म यशराज स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी। उसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं। वाॅर 2 की बात करें तो ये 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू मं आ रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!