'बॉर्डर 2' की प्रेग्नेंट प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने बयां किया TTC का दर्द, कहा- जो मां नहीं बन पा रहीं, वो हार न माने..

Edited By suman prajapati, Updated: 15 May, 2025 06:09 PM

pregnant producer of  border 2  nidhi dutta expressed the pain of ttc

मशहूर फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी और प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इसी बीच उन्होंने मां बनने का ट्राय करने के दौरान की मेंटल और फिजिकल तकलीफों पर बात की और कहा की...

मुंबई. मशहूर फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी और प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इसी बीच उन्होंने मां बनने का ट्राय करने के दौरान की मेंटल और फिजिकल तकलीफों पर बात की और कहा की भारतीय सोसायटी इस मामले पर खुलकर बात नहीं करती है। इसके साथ ही निधि ने महिलाओं से अपील की है कि अगर वह मां नहीं बन पा रही हैं, तो वह हार न माने।

 

निधि दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर शेयर किया, जिसमें वह अपना बेबी बंप खुलकर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में निधि ने लिखा- “यह तस्वीर अगर भारत के अलावा किसी और देश में पोस्ट की गई होती, तो इसे इंस्टाग्राम पर ‘संवेदनशील कंटेंट’ के रूप में टैग किया जाता, क्योंकि यह उन लोगों के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करने वाली है, जो टीटीसी से गुजर रहे हैं… ठीक वैसे ही जैसे कई प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट मेरे लिए एक ट्रिगर बन गया था।”

 

 

निधि ने लिखा,”टीटीसी… एक शब्द जिसे मैं पहले जानती भी नहीं थी, लेकिन फिर यह मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया।” टीटीसी का मतलब ट्राई टू कंसीव है। यह एक प्रोसेस है, जिसमें एक कपल पेरेंट्स बनने की कोशिश करता है। उन्होंने लिखा कि यह जर्नी आंसू, डर, दर्द और लंबे इंतजार से होकर गुजरी है। पूरा समय मैं आंसुओं के बीच मुस्कान ढूंढने की कोशिश करती रही… डर के बीच विश्वास खोजने की… और दर्द के बीच ताकत इकट्ठा करने की कोशिश करती। एक महिला जो मां बनने की कोशिश कर रही होती है, उसके पास दुनिया का सबसे अच्छा जीवनसाथी हो सकता है, परिवार और दोस्तों का मजबूत साथ भी हो सकता है, लेकिन फिर भी वह खुद को इस सफर में बिल्कुल अकेला महसूस करती है।”

फिल्ममेकर ने पोस्ट में आगे कहा, “मैं जानती हूं कि ज्यादातर महिलाएं अपनी बातें तब शेयर करती हैं जब उनका बच्चा पैदा हो जाता है, खास तौर पर इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बारे में, लेकिन सच्चाई यह है कि हम यह नहीं जानना चाहते कि इस प्रक्रिया में क्या-क्या होता है! हमारे पास इसके लिए डॉक्टर हैं… और भारत में बहुत अच्छे डॉक्टर हैं। जो हमें चाहिए, वो यह है कि महिलाएं जब इस सफर से गुजर रही हों, उसी समय अपने अनुभवों को खुलकर साझा करें।”


आखिर में उन्होंने लिखा, “मैं नहीं चाहती थी कि मैं बच्चा आने के बाद ही अपना सफर साझा करूं। मैं चाहती हूं कि हर वो महिला जो ये पढ़ रही है, यह जाने कि मेरा सफर अभी, जो पूरा नहीं हुआ है… लेकिन फिर भी मैं यहां हूं, आपसे कह रही हूं, उम्मीद रखो… मुझे देखो और ताकत हासिल करो! हार मत मानो! यही चमत्कार तक पहुंचने का एक रास्ता है।” 

बता दें, प्रोड्यूसर निधि दत्ता इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!