चिरंजीवी के घर गूंजेगी किलकारी: पापा बनने वाले हैं भतीजे वरुण तेज, प्रेग्नेंट हैं बहू रानी लावण्या त्रिपाठी !

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 03:43 PM

varun tej and his wife expecting their first child after 2 years of marriage

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। साल 2023 में साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज ने लावण्या संग शादी रचाई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि शादी के 2 साल बाद कपल के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी...


मुंबई:  वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। साल 2023 में साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज ने लावण्या संग शादी रचाई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि शादी के 2 साल बाद कपल के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंजने वाली है।

PunjabKesari

30 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैलने लगी कि लावण्या प्रेग्नेंट हैं और यह कपल जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने वाला है हालांकि, जब इस खबर की गहराई से पड़ताल की गई तो वरुण और लावण्या के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर ऐसी कोई पोस्ट या टिप्पणी नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके।ना ही कपल ने और ना ही मेगा स्टार फैमिली के किसी सदस्य ने इस विषय में कोई आधिकारिक बयान या सोशल मीडिया अपडेट शेयर की है। 

PunjabKesari

बता दें कि वरुण तेज दिग्गज एक्टर चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज सभी उनके कजनंस हैं। कपल ने 1  नवंबर, 2023 को टस्कनी में सात फेरे लिए थे। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो वरुण तेज को आखिरी बार फिल्म 'Matka' में देखा गया था जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी। अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट #VT16 के साथ फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।यह फिल्म खास इसलिए है क्योंकि यह एक इंडियन-कोरियन हॉरर कॉमेडी होगी यानी दो संस्कृतियों का मनोरंजक मेल, जिसमें डर और हंसी दोनों का ज़बरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
इस अनोखी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मेरलपाका गांधी।रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग की शुरुआत मार्च 2025 में हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!