It's a Baby Boy: दूसरी बार मम्मी-पापा बने खुशी पंजाबन-विवेक, लाडले को प्यार भरी नजरों से निहारती दिखी 'मिसेज चौधरी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 02:16 PM

khushi punjaban vivek chaudhary become parents second time

सोशल मीडिया संसेशन कपल खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी का घर एक बार फिर नन्हें मुन्ने की किलकारियों गूंज उठा है। जी हां, ये कपल दूसरी बार मम्मी-पापा बन गया है। इसकी जानकारी खुद कपल ने न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर कर दी हालांकि कपल ने रिवील नहीं किया है...

मुंबई: सोशल मीडिया संसेशन कपल खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी का घर एक बार फिर नन्हें मुन्ने की किलकारियों गूंज उठा है। जी हां, ये कपल दूसरी बार मम्मी-पापा बन गया है।

PunjabKesari

इसकी जानकारी खुद कपल ने न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर कर दी हालांकि कपल ने रिवील नहीं किया है कि बेटा हुआ या बेटी लेकिन  कहा जा है क कि खुशी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।

 

PunjabKesari

 

 

दरअसल, कपल को बधाई देते हुए करीबी ने न्यूबाॅर्न के पैरों की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ It's a Boy लिखा है।

PunjabKesari

वहीं कपल की शेयर की तस्वीर की बात करें तो इसमें खुशी हाॅस्पिटल बेड पर लेटी है। वहीं उनके बगल में न्यूबाॅर्न बेबी और पति विवेक लेटे हैं। जहां विवेक ने एक हाथ खुशी के सिर पर रखा है। वहीं दूसरे हाथ से खुशी का हाथ थामा है। वह आंखे बंद कर सुकून से लेटे हैं। दूसरी ओर खुशी अपने बेटे को प्यार से निहार रही हैं। मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। 

बता दें कि खुशी ने सितंबर में अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इस प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से पहले कपल के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थीं। गौरतलब है कि खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी सोशल मीडिया संसेशन हैं। दोनों के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम राजा चौधरी है और तीनों अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए दिलचस्प वीडियो बनाते रहते हैं।


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

48/0

2.5

Kolkata Knight Riders are 48 for 0 with 17.1 overs left

RR 19.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!