OMG 2 की अपार सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी और अमित राय फिर एक साथ आए

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Apr, 2025 04:50 PM

pankaj tripathi and amit rai come together again

OMG 2 की आलोचकों द्वारा सराही गई और व्यावसायिक सफलता के बाद, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लेखक-निर्देशक अमित राय एक बार फिर एक गहरी भावनात्मक

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  OMG 2 की आलोचकों द्वारा सराही गई और व्यावसायिक सफलता के बाद, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लेखक-निर्देशक अमित राय एक बार फिर एक गहरी भावनात्मक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक मानवीय ड्रामा फिल्म के लिए साथ आए हैं। इस नई, अभी अनटाइटल फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है, जो 35 दिनों तक चलेगी और उस राज्य की संस्कृति, भावना और कहानियों को एक नए अंदाज़ में दर्शाएगी।

पंकज त्रिपाठी के साथ इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे जाने-माने कलाकार पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रतिभाशाली कलाकार। यह फिल्म राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सुंदर संगम होगी।

निर्देशक अमित राय के साथ फिर से काम करने को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा, “OMG 2 मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म रही—न सिर्फ इसलिए कि ये मेरी पहली 180 करोड़ की सोलो हिट थी, बल्कि इसलिए भी कि इस फिल्म ने लोगों से एक मानवीय और भावनात्मक स्तर पर जुड़ाव बनाया। अमित के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए एक स्वाभाविक कदम है। उनकी कहानियों में गहराई, सच्चाई और उद्देश्य होता है, जिससे मैं खुद को जोड़ पाता हूँ। यह फिल्म बिहार की मिट्टी से जुड़ी है—जो मेरी जड़ है, मेरी पहचान है। एक कलाकार के तौर पर इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनूं जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को भी कुछ कहती हो।”

निर्देशक अमित राय, जो अपनी संवेदनशील और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं, ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना एक ऐसे रचनात्मक माहौल में लौटने जैसा है जहाँ सच्चाई और अभिनय एक साथ बहते हैं। यह फिल्म मानवीय रिश्तों, संघर्षों और समाज के उस ताने-बाने की दिल से की गई खोज है जो हमें जोड़ता है। बिहार फिल्म निगम का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम न केवल एक दमदार कहानी कहने के लिए प्रतिबद्ध हैं बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं, खूबसूरत स्थलों और जीवन के रंगों को भी मनाने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ज़िंदगी की झलक और उससे मिली सीख है।”

इस मज़बूत कहानी, लोकल सेटिंग और शानदार कलाकारों के साथ, पंकज त्रिपाठी और अमित राय की यह साझेदारी एक बार फिर दर्शकों का दिल छूने और जरूरी चर्चा छेड़ने के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!