Edited By Mehak, Updated: 27 Apr, 2025 03:43 PM

महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं। मोनालिसा अपनी सादगी और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। जब से डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ऑफर की है, तब से लेकर सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ उनके...
बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं। मोनालिसा अपनी सादगी और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। जब से डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ऑफर की है, तब से लेकर सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ उनके नए म्यूजिक वीडियो की घोषणा तक, मोनालिसा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
मोनालिसा का वायरल वीडियो – शादी पर सुनाया अपना फैसला
हाल ही में सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी शादी को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं, 'मम्मी-पापा मना करते हैं, मैं भी मना करती हूं। मुझे शादी नहीं करनी है। मेरे वायरल होने से पहले ही मेरे मम्मी-पापा ने कह दिया था कि जब तुम कहोगी, तभी शादी होगी। और मैंने भी कह दिया कि मैं तो कभी हां नहीं कहूंगी। मम्मी-पापा को छोड़कर कौन जाएगा?' मोनालिसा के इस बयान से साफ है कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है और वह अपने करियर पर ही फोकस करना चाहती हैं।
उत्कर्ष सिंह के साथ आने वाली हैं नए म्यूजिक वीडियो में
मोनालिसा जल्द ही सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। इसकी घोषणा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा को बताया अच्छा इंसान
इससे पहले मोनालिसा एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सनोज मिश्रा के ऊपर लगे आरोपों पर भी बोल चुकी हैं। उन्होंने साफ कहा था, 'सनोज मिश्रा एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मेरे साथ कभी कुछ गलत नहीं किया है। वह मेरे मम्मी-पापा से भी मिल चुके हैं और उनका व्यवहार हमेशा सम्मानजनक रहा है।'
सोशल मीडिया पर हैं खूब एक्टिव
मोनालिसा इन दिनों इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं से उनके वीडियो और बयानों को फैंस तेजी से शेयर कर रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ती जा रही है।