Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 03:32 PM

मनोरंजन जगत से जहां पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक दिल तोड़ देने वाली खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच हाल ही में एक गुड न्यूज भी सामने आई है। तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा...
मुंबई. मनोरंजन जगत से जहां पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक दिल तोड़ देने वाली खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच हाल ही में एक गुड न्यूज भी सामने आई है। तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। कपल की ये खास खुशी इस लिए भी खास हैं, उनकी नन्ही परी के पैर उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर घर पड़े हैं।
इस गुड न्यूज को विष्णु विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा- उनका बेटा आर्यन अब बड़ा भाई बन गया है और अब उनके परिवार में एक नई सदस्य जुड़ गई है।
पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई। तस्वीर में विष्णु पत्नी ज्वाला के साथ अपनी नन्हीं बच्ची का नाज़ुक हाथ थामे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका बेटा आर्यन अपनी छोटी बहन को बड़े प्यार से निहारता दिख रहा है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
घर बेटी लक्ष्मी बेटी के आगमन पर कपल को फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

गौरतलब है कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने चार साल पहले शादी रचाई थी। अब कपल एक प्यारी सी बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं। इस नई शुरुआत के साथ कपल की खुशियों में चार-चांद लग गए हैं।