कंगना रनौत के घर फिर गूंजेगी किलकारी: प्रेग्नेंट भाभी को एक्ट्रेस ने चढ़ाए लाखों के गहने,Mom To Be की गोदभराई में खूब थिरकी हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jun, 2025 03:31 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली को भी पूरा समय देती हैं। हाल ही में कंगना रौनत ने फैमिली फंक्शन में खूब मस्ती की और इसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली को भी पूरा समय देती हैं। हाल ही में कंगना रौनत ने फैमिली फंक्शन में खूब मस्ती की और इसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
दरअसल,कंगना की कजिन भाभी प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में उनकी गोदभराई की रस्म हुई है। ऐसे में कंगना के घर खूब मस्ती देखने को मिली। कंगना रनौत ने अपनी प्रेग्नेंट भाभी को खूब नचाया।

इसके साथ ही कंगना ने अपनी भाभी को गोदभराई की रस्म को लाखों के गहने भी तोहफे में दिए हैं। भाभी की गोदभराई में कंगना का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। व्हाइट साड़ी और ग्रीन नेकपीस में कंगना बेहद प्यारी लगी।

कंगना के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।

Related Story

पहली नजर का प्यार...जरीन खान के घर गूंजी किलकारी, नन्हीं परी को बाहों में थाम लडाया लाड

घर में गूंजी नन्हीं परी की किलकारी तो खुशी में झूमे कियारा-सिद्धार्थ, बोले-'हमारी दुनिया हमेशा के...

एक्ट्रेस और सांसद कंगना ने की सरकारी सैलरी पर बात, कहा-लाखों में खर्च होता, 50 हजार रुपये बचते हैं

कंगना को राजनीति में नहीं आ रहा मजा, बोली - 'सैलरी भी है कम, लाखों में होता है खर्चा'

'सन ऑफ सरदार 2' ट्रेलर लॉन्च में कुबरा सैत ने दिखाए भांगड़ा मूव्स, स्कर्ट पहने ढोल की बीट पर जमकर...

दिलजीत दोसांझ पर भड़कीं कंगना,PAK एक्ट्रेस संग काम पर बोलीं-'बेचारा सैनिक और राजनेता राष्ट्रवाद का...

मंडी में बारिश से तबाही वाले इलाकों में नहीं पहुंचने पर कंगना पर उठे सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- यह...

इंतजार हुआ खत्म, 'महावतार नरसिम्हा' का ट्रेलर कल वृंदावन होगा लॉन्च

प्रेग्नेंट बेगम का हाथ थाम 'आंखों की गुस्ताखियां' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे 57 के अरबाज, ब्लैक...

अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने नए व्लॉग में गर्लफ्रेंड से कराई मुलाकात, इस हसीना को डेट कर रहे हैं...