प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह ! फैन ने पूछा तो बोलीं- 'गोला 3 साल का हो गया है, मैं जल्द मां बनना चाहती हूं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 02:08 PM

bharti singh opens up on her second pregnancy

मशहूर स्टार कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने अनफ़िल्टर्ड और डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कपल ने नए व्लॉग में फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने भारती से पूछा कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं, जिस पर कॉमेडियन ने जवाब दिया कि वो...

मुंबई:  मशहूर स्टार कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने अनफ़िल्टर्ड और डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कपल ने नए व्लॉग में फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने भारती से पूछा कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं, जिस पर कॉमेडियन ने जवाब दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं लेकिन उन्होंने 2025 में प्रेग्नेंट होने की इच्छा जताई। इस कपल ने कुछ साल पहले AMA सेशन किया था, जब उनका बेटा गोला छोटा था। अब, इस AMA सेशन के दौरान, एक फैन ने भारती से पूछा, 'भारती जी, आप क्या प्रेग्नेंट हैं?'

PunjabKesari

 

जब हर्ष ने कॉमेडियन से इस सवाल का जवाब देने के लिए कहा तो भारती सिंह ने खुलासा किया- 'नहीं, नहीं। हम प्रेग्नेंट नहीं हैं। मैं 2025 में प्रेग्नेंट होना चाहती हूं क्योंकि अब गोला 3 साल का हो गया है और यह सही समय है। आप लोग प्रार्थना करें कि हम जल्द ही एक लड़के या लड़की के माता-पिता बनें।'

PunjabKesari

 

बत दें कि भारती और हर्ष ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 3 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंध गए। 3 अप्रैल, 2022 को दोनों ने अपने पहले बच्चे एक बेटे गोला उर्फ लक्ष्य का स्वागत किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

118/5

13.4

Sunrisers Hyderabad

Chennai Super Kings are 118 for 5 with 6.2 overs left

RR 8.81
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!