हेरा फेरी 3ः परेश रावल विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेवकूफी भरे शब्द की मैं उम्मीद नहीं..

Edited By suman prajapati, Updated: 27 May, 2025 04:55 PM

hera pheri 3 akshay kumar broke his silence on paresh rawal controversy

लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। लेकिन जब से एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म से अपने कदम पीछे हटाए हैं, तब से विवाद काफी बढ़ गया है। इस विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है और बात कोर्ट तक जा...

मुंबई. लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। लेकिन जब से एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म से अपने कदम पीछे हटाए हैं, तब से विवाद काफी बढ़ गया है। इस विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है और बात कोर्ट तक जा पहुंची है। हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब अक्षय कुमार से हेरा फेरी 3 को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेहद भावुक अंदाज़ में अपनी बात रखी। 

 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय बोले- अपने को-स्टार के लिए किसी भी बेवकूफी भरे शब्द की मैं उम्मीद नहीं करता और ना ही पसंद करता हूं। ये सही नहीं है। मैंने उनके साथ 32 साल से काम किया है। हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। वो बहुत अच्छे एक्टर हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। जो भी कुछ है, मैं नहीं मानता कि ये वो जगह है जहां इस बारे में बात की जानी चाहिए। जो भी कुछ हुआ है वो बहुत सीरियस मैटर है, उसे कोर्ट में ही हैंडल किया जाना चाहिए। वही सही जगह है। तो मुझे नहीं लगता कि इस बारे में मुझे और कुछ कहना चाहिए।


परेश रावल ने फिल्म से क्यों लिया किनारा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से प्रोमो शूट होने के बाद खुद को फिल्म से अलग कर लिया था। यह भी बताया गया कि उन्होंने फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट ले लिया था, और बाद में 25 करोड़ रुपए की फीस और प्रॉफिट शेयरिंग की मांग की।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल ने अपना 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट भी 15% ब्याज के साथ वापस लौटा दिया है। हालांकि, इस कदम से विवाद सुलझा नहीं, बल्कि और गहराता चला गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!