इमरान हाशमी की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही बनीं मां, शादी के साढ़े 4 साल बाद किया बेटे का स्वागत

Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 01:25 PM

emraan hashmi actress sulagna panigrahi welcome baby boy

कई दिनों से सीरियस खबरों के बाद मनोरंजन जगत से अब लगातार गुड न्यूज सामने आ रही हैं। बीते दिन जहां 'टीआरपी मामा' के नाम से मशहूर एक्टर और होस्ट परितोष त्रिपाठी पिता बने थे। वहीं, अब एक्टर इमरान हाशमी की ‘मर्डर 2’ में की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही के...

मुंबई.  कई दिनों से सीरियस खबरों के बाद मनोरंजन जगत से अब लगातार गुड न्यूज सामने आ रही हैं। बीते दिन जहां 'टीआरपी मामा' के नाम से मशहूर एक्टर और होस्ट परितोष त्रिपाठी पिता बने थे। वहीं, अब एक्टर इमरान हाशमी की ‘मर्डर 2’ में की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही के घर भी बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। एक्ट्रेस ने शादी के साढ़े 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सुलगना ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने बेहद ही मजेदार तरीके से फैंस को दी है।

सुलगना ने कॉमेडियन पति बिस्वा कल्याण रथ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिस्वा अपने न्यूबॉर्न बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, एक्ट्रेस इस खुशखबरी का खुलासा करते हुए खुशी से उछलती नजर आ रही हैं।

इस गुड न्यूज के साथ कपल ने अपने बेटे का नाम भी रिवील किया है। सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने पिछले महीने 7 अप्रैल में बेटे का स्वागत किया है। कपल ने अपने बेटे का नाम रुशिल पाणिग्रही रथ रखा है।  


वीडियो के साथ सुलगना ने मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- ''उत्पाद लॉन्च की घोषणा!!
उत्पाद का पहला परीक्षण 07..04.2025 को किया गया
बहुत सारा रखरखाव कार्य चल रहा था, ऐसा लग रहा था कि लॉन्च 18 साल बाद ही होगा, लेकिन किसी तरह संस्थापकों ने समय निकाल लिया!परिचय- रुशिल पाणिग्रही रथ
आपके साथ व्यापार करना बहुत बढ़िया रहा @biswakalyanrath 😋''


2020 में रचाई थी शादी

बता दें, सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने 9 दिसंबर, 2020 को शादी रचाई थी। कोविड के चलते कपल ने शादी का फंक्शन बेहद सिंपल रखा था, जिसमें कुछ लोग ही शामिल हुए थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!