Edited By suman prajapati, Updated: 03 Aug, 2025 02:36 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की जोड़ी हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनी। शो में दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई मजेदार और रोमांटिक किस्से शेयर किए। इस दौरान राघव ने ऐसा एक बयान...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की जोड़ी हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनी। शो में दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई मजेदार और रोमांटिक किस्से शेयर किए। इस दौरान राघव ने ऐसा एक बयान दे दिया, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी। तो आइए जानते हैं परी के पति ने ऐसा क्या कहा?
शो के एक खास सेगमेंट में जब कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में राघव से पूछा कि शादी के बाद क्या उनके ऊपर बच्चे को लेकर परिवार की तरफ से कोई दबाव है, तो राघव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया: "देंगे... आपको देंगे। गुड न्यूज़ जल्दी देंगे।"
राघव की इस बात पर जहां दर्शक जोर से हंस पड़े, वहीं परिणीति भी थोड़ी चौंकी हुई नज़र आईं और उन्हें हंसी आ गई। इस हल्के-फुल्के अंदाज़ में कही गई बात को सोशल मीडिया पर कई लोग प्रेग्नेंसी का हिंट मान रहे हैं।

परिणीति और राघव की शादी
बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 2023 में एक पारंपरिक समारोह में शादी की थी, जिसमें बॉलीवुड और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। उनकी जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है। शादी के बाद से ही दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ सार्वजनिक इवेंट्स में देखे जाते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं।
वर्कफ्रंट पर परिणीति चोपड़ा
जहां राघव अपनी राजनीतिक ज़िम्मेदारियों में व्यस्त हैं, वहीं परिणीति चोपड़ा अपने फिल्मी करियर में नए मुकाम छू रही हैं। हाल ही में उन्हें दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक सिंगर की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।