बेटी आराध्या संग कान्स 2025 पहुंची ऐश्वर्या, गिफ्ट के साथ हुआ बच्चन बहू का वेलकम

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 11:48 AM

aishwarya rai reach france with daughter receive heartfelt welcome

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर सहित और भी कई सेलिब्रिटी और भारतीय इंफ्लूएंसर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर...


मुंबई: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर सहित और भी कई सेलिब्रिटी और भारतीय इंफ्लूएंसर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं। फैंस लंबे समय से ऐश्वर्या राय का इंतजार कर रहे थे जो अब पूरा हो गया। बीते दिन ही ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग कान्स में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच गई। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फ्रांस के नाइस एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत भी हुआ।एयरपोर्ट पर गिफ्ट के साथ ऐश्वर्या और आराध्या का स्वागत हुआ। लुक की बात करें तो ऐश व्हाइट शर्ट और ब्लू ओवरकोट में नजर आ रही हैं। वहीं आराध्या ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक लॉन्ग कोट पहना है। वीडियो में ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर स्वागत कर रहे व्यक्ति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं जिसने आराध्या को गिफ्ट भी दिया।

 बता दें ऐश्वर्या राय बच्चन 22 मई को लॉरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर के रूप में रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर तब अपना डेब्यू किया था, जब साल 2002 में उनकी फिल्म ‘देवदास’ का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। इस दौरान वह रथ पर सवार होकर कान्स पहुंची थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!