कॉरसेट और सिर पर घूंघट ओढ़...Cannes पहुंची जाह्नवी ने दिखाए मॉडर्न लड़की के देसी संस्कार, श्रीदेवी की याद दिला गया एक्ट्रेस का लुक

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 09:40 AM

janhvi kapoor brings sridevi era glam to cannes 2025

कपूर खानदान की लाडली बेटी ने कान्स में आखिरकार डेब्यू हो ही गया। ये लाडली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी हैं जिसने अपने कान्स डेब्यू में ही महफिल लूट ली। हसीना यहां अपनी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग के लिए...

मुंबई: ​कपूर खानदान की लाडली बेटी ने कान्स में आखिरकार डेब्यू हो ही गया। ये लाडली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी हैं जिसने अपने कान्स डेब्यू में ही महफिल लूट ली। हसीना यहां अपनी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग के लिए को-स्टार ईशान खट्टर और विशाल जेठवा के साथ आईं। जहां सारी लाइमलाइट उनके नाम ही रही।

PunjabKesari

अपने कान्स डेब्यू के लिए जाह्नवी ने अपनी दीदी रिया कपूर को उन्हें स्टाइल करने के लिए चुना। जिन्होंने बड़ी- ही खूबसूरती से हसीना को स्कर्ट, कॉरसेट और उस पर पल्लू लेकर कई सारे एलिमेंट्स ऐड करके सजाया तभी तो किसी की नजरें उनसे हटी ही नहीं। रेड कार्पेट पर जाह्नवी मॉडर्न लड़की होकर देसी संस्कार दिखा गईं और उनमें मां श्रीदेवी की झलक भी दिखाई। 

PunjabKesari

उन्होंने रेड कार्पेट पर तरुण तहिलयानी का गुलाबी रंग का गाउन पहना। दरअसल,  उन्होंने कॉरसेट के साथ वॉल्यूमिनस स्कर्ट पेयर की और साथ में ड्रामेटिक ट्रेल का कॉम्बिनेशन दिया जिसमें जाह्नवी की ओवरऑल अपीयरेंस पावरफुल होने के साथ फेमिनिन टच भी दिखा गई।

PunjabKesari

जाह्नवी के लुक को अचीव करने के लिए कॉरसेट को गोल हाई सिंपल नेकलाइन दी तो साथ में हैवी वॉल्यूम स्कर्ट और साड़ी की तरह सिर पर पल्लू अटैच किया। जहां फैब्रिक से आती शाइन और इसका ड्रैप डिजाइन बेहद क्लास लगा। खासकर, ट्रेल और पल्लू को हाथ में लपेटकर बनाई गए सेम फैब्रिक की फ्लोरल लटकन लुक में ड्रामा क्रिएट कर गईं। 

PunjabKesari

अपने इस मॉडर्न ट्विस्ट वाले देसी लुक को हसीना ने लेयर्ड पर्ल जूलरी के साथ स्टाइल किया। उनकी जूलरी Chopard के Haute Joaillerie कलेक्शन का हिस्सा है। जहां उनकी लेयरिंग वाली पर्ल चेन के साथ एक पेंडेंट और स्टड ईयररिंग्स में दिया डायमंड टच कमाल का लगा। 

PunjabKesari

हेयरस्टाइल की बात करें तो जाह्नवी ने मिडिल पार्टीशन के साथ स्लीक बन बनाया और उसी पर अपने पल्लू को अटैच किया। वहीं पिंक चीक्स, क्लासिक विंग्ड आईलाइनर और सटल बेस उनके फीचर्स को एन्हांस कर गया।

 

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!