Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 09:40 AM

कपूर खानदान की लाडली बेटी ने कान्स में आखिरकार डेब्यू हो ही गया। ये लाडली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी हैं जिसने अपने कान्स डेब्यू में ही महफिल लूट ली। हसीना यहां अपनी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग के लिए...
मुंबई: कपूर खानदान की लाडली बेटी ने कान्स में आखिरकार डेब्यू हो ही गया। ये लाडली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी हैं जिसने अपने कान्स डेब्यू में ही महफिल लूट ली। हसीना यहां अपनी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग के लिए को-स्टार ईशान खट्टर और विशाल जेठवा के साथ आईं। जहां सारी लाइमलाइट उनके नाम ही रही।
अपने कान्स डेब्यू के लिए जाह्नवी ने अपनी दीदी रिया कपूर को उन्हें स्टाइल करने के लिए चुना। जिन्होंने बड़ी- ही खूबसूरती से हसीना को स्कर्ट, कॉरसेट और उस पर पल्लू लेकर कई सारे एलिमेंट्स ऐड करके सजाया तभी तो किसी की नजरें उनसे हटी ही नहीं। रेड कार्पेट पर जाह्नवी मॉडर्न लड़की होकर देसी संस्कार दिखा गईं और उनमें मां श्रीदेवी की झलक भी दिखाई।

उन्होंने रेड कार्पेट पर तरुण तहिलयानी का गुलाबी रंग का गाउन पहना। दरअसल, उन्होंने कॉरसेट के साथ वॉल्यूमिनस स्कर्ट पेयर की और साथ में ड्रामेटिक ट्रेल का कॉम्बिनेशन दिया जिसमें जाह्नवी की ओवरऑल अपीयरेंस पावरफुल होने के साथ फेमिनिन टच भी दिखा गई।

जाह्नवी के लुक को अचीव करने के लिए कॉरसेट को गोल हाई सिंपल नेकलाइन दी तो साथ में हैवी वॉल्यूम स्कर्ट और साड़ी की तरह सिर पर पल्लू अटैच किया। जहां फैब्रिक से आती शाइन और इसका ड्रैप डिजाइन बेहद क्लास लगा। खासकर, ट्रेल और पल्लू को हाथ में लपेटकर बनाई गए सेम फैब्रिक की फ्लोरल लटकन लुक में ड्रामा क्रिएट कर गईं।

अपने इस मॉडर्न ट्विस्ट वाले देसी लुक को हसीना ने लेयर्ड पर्ल जूलरी के साथ स्टाइल किया। उनकी जूलरी Chopard के Haute Joaillerie कलेक्शन का हिस्सा है। जहां उनकी लेयरिंग वाली पर्ल चेन के साथ एक पेंडेंट और स्टड ईयररिंग्स में दिया डायमंड टच कमाल का लगा।

हेयरस्टाइल की बात करें तो जाह्नवी ने मिडिल पार्टीशन के साथ स्लीक बन बनाया और उसी पर अपने पल्लू को अटैच किया। वहीं पिंक चीक्स, क्लासिक विंग्ड आईलाइनर और सटल बेस उनके फीचर्स को एन्हांस कर गया।
