Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 12:12 PM

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके लोगों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं। अब जयपुर की रुचि गुर्जर ने कान्स के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया। उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस...
मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके लोगों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं। अब जयपुर की रुचि गुर्जर ने कान्स के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया।
उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक अपनाने की जगह भारत की संस्कृति को दुनियाभर में दिखाने के लिए पारंपरिक रूप चुना लेकिन यहां सबकी नजरें उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले हार पर अटक गई। यही वजह है कि एक्ट्रेस का लुक अब टॉक ऑफ द टाउन नहीं बल्कि कंट्री बन गया है।

रुचि के कपड़ों से ज्यादा उनके हार के चर्चे हैं, लेकिन पहने उनके लुक पर नजर डाल लेते हैं। हसीना ने कान्स की रेड कार्पेट पर जाने के लिए गोल्डन कलर का लहंगा चुना।जहां उनके लहंगे पर बारीक शीशे का काम है, तो पारंपरिक गोटा पट्टी और खूबसूरत कढ़ाई से इसे सजाया गया जिसमें जयपुर की कारीगरी की झलक साफ दिखी। शीशों से बने फ्लोरल पैटर्न और डिजाइन कमाल का लगा। लहंगे को उन्होंनेडीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है।

नका हाथ से बुना गया गुलाबी रंग का बांधनी दुपट्टा सुंदर लगा। डिजाइनर राम के लेबल जरीबारी के दुपट्टे को जरदोजी और गोटा पट्टी की डीटेलिंग से फिनिशिंग टच दिया। वहीं, सिर पर ओढ़ा गया गोल्डन कलर का शीशों की बूटियों वाला दुपट्टा लुक को और खूबसूरत बना रहा है।

उनके स्टेटमेंट हार से अटैच कमल के फूल और उन पर लगी पीएम की तस्वीर देखते ही बनी। उन्होंने माथा पट्टी और बोडला चूड़ियों के साथ बाजुओं पर राजस्थानी महिलाओं की तरह एक्सेसरी पहनी थी। इसके अलावा अपने हाथों पर आलता लगाकर हसीना ने उंगलियों को हल्का सुनहरा टच दिया।

साथ ही बाजूबंद भी पहना लेकिन इतनी जूलरी के बाद भी सबका ध्यान बस गले के हार पर अटका रहा। हसीना ने बालों को स्लीक लुक देकर बन में बांधा और मेकअप को हल्का शिमरी टच दिया। कुल मिलाकर उनका कान्स में देसी ग्लैमर छा गया।
