PM मोदी की फोटो वाला हार पहन कान्स पहुंची जयपुर की लड़की, राजस्थानी लहंगे में सजीं रुचि ने चुराया सबका दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 12:12 PM

ruchi gujjar flaunts pm modi pic necklace at the 2025 cannes film festival

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके लोगों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं। अब जयपुर की रुचि गुर्जर ने कान्स के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया। उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस...

मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके लोगों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं। अब जयपुर की रुचि गुर्जर ने  कान्स के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा किया जो  पहले कभी किसी ने नहीं किया।

PunjabKesari

 

उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक अपनाने की जगह भारत की संस्कृति को दुनियाभर में दिखाने के लिए पारंपरिक रूप चुना लेकिन यहां सबकी नजरें उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले हार पर अटक गई। यही वजह है कि एक्ट्रेस का लुक अब टॉक ऑफ द टाउन नहीं बल्कि कंट्री बन गया है।

PunjabKesari

रुचि के कपड़ों से ज्यादा उनके हार के चर्चे हैं, लेकिन पहने उनके लुक पर नजर डाल लेते हैं। हसीना ने कान्स की रेड कार्पेट पर जाने के लिए गोल्डन कलर का लहंगा चुना।जहां उनके लहंगे पर बारीक शीशे का काम है, तो पारंपरिक गोटा पट्टी और खूबसूरत कढ़ाई से इसे सजाया गया जिसमें जयपुर की कारीगरी की झलक साफ दिखी। शीशों से बने फ्लोरल पैटर्न और डिजाइन कमाल का लगा। लहंगे को उन्होंनेडीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है। 

PunjabKesari

नका हाथ से बुना गया गुलाबी रंग का बांधनी दुपट्टा सुंदर लगा। डिजाइनर राम के लेबल जरीबारी के दुपट्टे को जरदोजी और गोटा पट्टी की डीटेलिंग से फिनिशिंग टच दिया। वहीं, सिर पर ओढ़ा गया गोल्डन कलर का शीशों की बूटियों वाला दुपट्टा लुक को और खूबसूरत बना रहा है।

PunjabKesari

 उनके स्टेटमेंट हार से अटैच कमल के फूल और उन पर लगी पीएम की तस्वीर देखते ही बनी। उन्होंने माथा पट्टी और बोडला चूड़ियों के साथ बाजुओं पर राजस्थानी महिलाओं की तरह एक्सेसरी पहनी थी। इसके अलावा अपने हाथों पर आलता लगाकर हसीना ने उंगलियों को हल्का सुनहरा टच दिया।

PunjabKesari

साथ ही बाजूबंद भी पहना लेकिन इतनी जूलरी के बाद भी सबका ध्यान बस गले के हार पर अटका रहा। हसीना ने बालों को स्लीक लुक देकर बन में बांधा और मेकअप को हल्का शिमरी टच दिया।  कुल मिलाकर उनका कान्स में देसी ग्लैमर छा गया। 

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!