Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 04:15 PM

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों ने जब भी स्पाॅट होते हैं तो अपनी लुक्स और नेचर से सबका दिल जीत लेते हैं। हाल ही में ये प्यारा कपल द ग्लोरी की रैपअप पार्टी में पहुंचा।इस दौरान दोनों ट्विनिंग किए नजर आए। लुक...
ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर घूमने निकले कृति-पुलकित, बाॅडी हगिंग ड्रेस में मिसेज सम्राट ने दिखाया किलर फिगर
मुंबई: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों ने जब भी स्पाॅट होते हैं तो अपनी लुक्स और नेचर से सबका दिल जीत लेते हैं। हाल ही में ये प्यारा कपलद ग्लोरी की रैपअप पार्टी में पहुंचा।इस दौरान दोनों ट्विनिंग किए नजर आए।
लुक की बात करें तो पुलकित ब्लैक पैंट और कोट में नजर आए।उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया। पुलकित की फोटोज वायरल हो रही हैं।

वहीं कृति खरबंदा की बात करें तो उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद ही प्यारी लगी। इस ड्रेस में हसीना अपना परफेक्ट फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखी। ये दोनों हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

बता दें कई सालों तक डेट करने के बाद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट साल 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे।
