Met Gala 2025: बेबी बंप पकड़े कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर मारी एंट्री,ड्रेस पर बने मदर और बेबी हार्ट पर टिकी सबकी निगाह

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2025 07:42 AM

met gala 2025 kiara advani first time flaunts baby bump in public place

मेट गाला फैशन की सबसे बड़ी रातों में से एक है, जो हर साल मई के पहले सोमवार (ईटी) को आयोजित की जाती है। मेट गाला 2025 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ डेब्यू करने वाले थे जबकि इस बॉल में...

मुंबई:  मेट गाला फैशन की सबसे बड़ी रातों में से एक है, जो हर साल मई के पहले सोमवार (ईटी) को आयोजित की जाती है। मेट गाला 2025 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ डेब्यू करने वाले थे जबकि इस बॉल में नियमित रूप से शामिल होने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस भी पांचवीं बार भाग ले रही हैं।

PunjabKesari

 

वहीं अब इंतजार की खड़ी खत्म हो गई है।5 मई को न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 का आगाज हुआ। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मंगलवार (6 मई) को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेट गाला में अपनी शानदार शुरुआत की।

PunjabKesari
रेड कार्पेट पर आते ही Mom To Be कियारा छा गई। कियारा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। वो एक शानदार काले-सुनहरे-सफेद ड्रेस में मेट कार्पेट पर चमकी। कियारा ने मेट गाला इवेंट में ही पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।  

PunjabKesari

मेट गाला 2025 के लिए कियारा आडवाणी ने डिजाइनर अनीता श्रॉफ की इस खूबसूरत ड्रेस को चुना। ब्रेवहार्ट्स नाम की उनकी ड्रेस फैशन से कहीं बढ़कर थी- यह नारीत्व, वंश और परिवर्तन के लिए एक श्रद्धांजलि थी।ये सबसे खास थी।

PunjabKesari

मूर्तिकला की सटीकता के साथ तैयार किए गए इस गाउन में घुंघरू और क्रिस्टल से सजी एक सोने की चेस्ट थी। दो हार्ट- एक मदर हार्ट और बेबी हार्ट, साथ में एक चेन गर्भनाल से जुड़ा हुआ था जो उनके मदरहुड को बयां कर रहा था।

PunjabKesari

इस खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ कियारा ने कई रिंग्स कैरी किए हुए हैं। वहीं उनके ईयरकफ्स तो इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कियारा आडवाणी ने कॉंफिडेंट होकर एक से बढ़कर एक पोज दिए। बेबी बंप के साथ मेट गाला कार्पेट पर छाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!