MET Gala 2025:व्हाइट पगड़ी और शेरवानी...महाराजा लुक में छा गए दिलजीत दोसांझ, आउटफिट पर गुरमुखी लिखा दिखाई पंजाबी संस्कृति

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2025 09:08 AM

diljit dosanjh met gala 2025 debut singer maharaja look

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ ली है। कोचेला में अपने संगीत से दुनिया को नचाने और महत्वपूर्ण टॉक शो में दिखाई देने के बाद दिलजीत ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। अपनी दमदार आवाज़,...

मुंबई:  पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ ली है। कोचेला में अपने संगीत से दुनिया को नचाने और महत्वपूर्ण टॉक शो में दिखाई देने के बाद दिलजीत ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। अपनी दमदार आवाज़, मज़ेदार व्यक्तित्व, प्रभावशाली अभिनय कौशल और आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले दिलजीत ने एक बार फिर अपने पंजाबी गौरव का सम्मान किया है।

PunjabKesari

दिलजीत दोसांझ ने नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग के शाही लुक में मेट गाला के रेड कार्पेट पर एंट्री की। पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दिलजीत ने राजसी आइवरी शेरवानी पेयर की।

PunjabKesari

उन्होंने इसे पंजाब के नक्शे की जटिल सुनहरी कढ़ाई और उसके ऊपर पंजाबी अक्षर (गुरमुखी लिखी) वाले केप के साथ मैच किया। पगड़ी के साथ इस आउटफिट को पूरा करते हुए दिलजीत पंजाब के प्रतीक सिख महाराजा की तरह दिख रहे थे। 

PunjabKesari

एक्सेसरीज की बात करें तो दिलजीत ने मोतियों और पन्ने की कई लेयर्स वाला नेकलेस पहना था। उन्होंने कुछ भारी-भरकम अलंकृत अंगूठियां और ब्रोच भी पहने थे, जिससे उनके पूरे लुक में चमक आ गई और उनकी आभा और भी निखर गई। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इनमें से प्रत्येक पीस की अपनी शाही कहानी है, जो कुछ ही घंटों में सामने आएगी।

PunjabKesari

दिलजीत के लुक का सबसे खास पहलू उनका प्रसिद्ध पटियाला हार था, जिसे मूल रूप से 1928 में कार्टियर ने पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के लिए तैयार किया था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि यह महाराजा द्वारा दिए गए हजारों हीरों से बने अब तक के सबसे महंगे आभूषणों में से एक है। हार का सबसे खास तत्व इसका प्रसिद्ध 234 कैरेट का डी बीयर्स पीला हीरा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!