न पार्टी, ना ग्लैमर Anushka Sharma का सादगी वाला बर्थडे, चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए फूलों के बीच 'मिसेज कोहली' का पोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 12:32 PM

anushka sharma rings in her 37th birthday with flowers smiles

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा बिजी हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं। हाल ही में अनुष्का ने अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रट किया। अनुष्का ने आज सोशल मीडिया पर...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा बिजी हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं। हाल ही में अनुष्का ने अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रट किया। अनुष्का ने आज सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन को लेकर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने उन सभी का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनके जन्मदिन को खास बनाया।

PunjabKesari

 

शेयर की तस्वीर में अनुष्का शर्मा हल्के गुलाबी रंग की सिंपल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस सिंपल ड्रेस में भी अनुष्का की खिलखिलाती हुई मुस्कान किसी भी उनके पहले लुक से ज्यादा शानदार लग रही है। अनुष्का की इस लेटेस्ट तस्वीर में वह खुले बालों में सिंपल अंदाज में हंसती नजर आ रही हैं। उनके आस-पास कई फूल नजर आ रहे हैं। इसके साथ अनुष्का ने लिखा- "बर्थडे लव के लिए आप सभी को थैंक्यू।" एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

बीते दिन क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने अनुष्का के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की और लिखा- "मेरी सबसे अच्छे दोस्त, मेरी पार्टनर, मेरा सेफ स्पेस, मेरी बेस्ट हाफ, मेरे सब कुछ के लिए। आप हम सभी की जिंदगी की गाइडिंग लाइट हैं। हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार अनुष्का शर्मा।"

अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली से शादी की थी। 2021 में कपल एक बेटी के माता-पिता बने थे जिसका नाम वामिका है। फिर 2024 में कपल को एक बेटा अकाय हुआ। दूसरे बच्चे के बाद से ही अनुष्का लाइमलाइट से दूर हैं। वह अपने बच्चों और पति के साथ लंदन में बस गई हैं, लेकिन काम के सिलसिले में वह मुंबई आती रहती हैं।

अनुष्का जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी।


 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!