हाथों में हाथ थाम काॅन्सर्ट में पहुंचे निक-प्रियंका,प्यारी भाभी की तरह जेठ जो जोनस के प्यारे पलों को कैमरे में कैद करती दिखी 'देसी गर्ल'

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 02:56 PM

priyanka nick arrives hand in hand at concert actress capturing joe singing

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच फैमिली के साथ प्यार भरे पल बिताती हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी फैमिली गोल्स देती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस पनी अगली फिल्म "हेड्स ऑफ स्टेट" के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 2 जुलाई 2025...


मुंबई: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच फैमिली के साथ प्यार भरे पल बिताती हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी  फैमिली गोल्स देती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस पनी अगली फिल्म "हेड्स ऑफ स्टेट" के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 2 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इसी बीच उन्होंने समय निकाला और अपने पति निक जोनस के साथ उनके भाई जो जोनस के शो "द जो शो" में शिरकत की जो न्यूयॉर्क के The Bowery में था।  प्रियंका ने इस शो से एक सपनों जैसा पल सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वे अपने जेठ के लिए बहन जैसी सपोर्टिव नजर आईं — एकदम परफेक्ट "सिस्टर-इन-लॉ गोल्स" देते हुए।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर की जिसमें उनके जेठ जो जोनस और मशहूर अमेरिकी सिंगर-सॉन्गराइटर सिएरा एलिज़ाबेथ फेररेल परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर, निक जोनस ने भी एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें वे और प्रियंका चोपड़ा एक साथ नजर आ रहे हैं — और इस बार कुछ खास अंदाज़ में!फोटो में प्रियंका ने खुद को निक के अवतार में बदल लिया है यानी उन्होंने निक के कपड़े पहनकर उनका कॉसप्ले किया है। दोनों की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

 

इस तस्वीर में कपल ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहा है, और फैंस इसे देख कह रहे हैं —"Couple goals level: unlocked!" 😍🖤👫💫निक जोनस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके ठीक पीछे खड़ी हैं प्रियंका चोपड़ा।इस क्यूट मोमेंट में दोनों ने मैचिंग ब्राउन लेदर जैकेट्स,व्हाइट टी-शर्ट्स,और बैगी जीन्स —यानी पूरा लुक एकदम ट्विनिंग कपल वाइब दे रहा था।

इस महीने की शुरुआत में, प्रियंका और निक ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!