Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 05:49 PM
फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में बचपन की 'छोटी पू' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज दी है। मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं। तो वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सेना...
मुंबई. फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में बचपन की 'छोटी पू' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज दी है। मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं। तो वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सेना के शहीद जवानों की पत्नियों के लिए एक बड़ी धन राशि का दान किया है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
को-स्टार मुकुल देव के निधन से सलमान खान को लगा तगड़ा झटका, कहा- भाई तुम बहुत याद आओगे
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को उस वक्त गहरा सदमा लगा, जब मशहूर एक्टर मुकुल देव के निधन की खबर सामने आई। मुकुल देव का बीते दिन 24 मई को निधन हो गया और उनकी मौत की खबर ने सबको तोड़ कर रख दिया। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं, सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने दिवंगत सह-कलाकार मुकुल देव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की।
पिता बने 'TRP मामा' परितोष त्रिपाठी, पत्नी मीनाक्षी ने दिया नन्हीं परी को जन्म
टीवी जगत में 'टीआरपी मामा' के नाम से मशहूर एक्टर और होस्ट परितोष त्रिपाठी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर हाल ही में पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को परितोष ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
पति विराट संग सादगी भरे अंदाज राम नगरी अयोध्या पहुंची अनुष्का शर्मा, हनुमान गढ़ी में टेका माथा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों ग्लैमर की तरफ से अपना ध्यान हटा अध्यात्म की ओर बढ़ रही है। उन्हें अक्सर पति के साथ धार्मिक स्थानों और सत्संग में शामिल होते देखा जाता है। कुछ दिन पहले जहां अनुष्का पति संग वृंदावन धाम पहुंची थी, वहीं, अब यह कपल राम नगरी अयोध्या पहुंच गया है, जहां वे हनुमान मंदिर के दर्शन करते नजर आए हैं।
परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ एग्जिट पर वकील ने भेजा जवाब, ट्वीट कर एक्टर बोले-सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे
एक्टर परेश रावल इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, पहले परेश ने इस फिल्म में काम करने के लिए इसे साइन किया था, लेकिन बाद में बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। जिसके बाद कहा जा रहा था कि परेश रावल के इस फैसले से अक्षय कुमार काफी हर्ट हुए हैं और उन्हें एक्टर को 25 करोड़ के मुआवजे का नोटिस भेजा है। इसके बाद ये भी खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म से पीछे हटने के लिए ब्याज समेत अनाउंट लौटा दी है। इन सब के बीच अब हाल ही में नया अपेडट सामने आया है।
मैंने एक ऐसी मां को चुना जो मुझे छोड़..दिवंगत मां को लेकर ये क्या बोले प्रतीक बब्बर? कहा- ऐसा जीवन दोबारा नहीं जीना चाहता
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल उर्फ प्रतीक बब्बर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर अक्सर ही अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के प्रति प्यार जाहिर करते और उन्हें याद करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रतीक ने फिर अपनी मां से खास लगाव के बारे में बात की। एक्टर का कहना है कि वो अपने जीवन के अंत के बाद अपनी मां और दादा-दादी के साथ फिर से मिलना चाहते हैं।
मां बनने वाली हैं ‘कभी खुशी कभी ग़म’ की 'छोटी पू', पति की पीठ पर लदी मालविका ने हाथ में प्रेग्नेंसी किट लिए शेयर की गुड न्यूज
फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में बचपन की 'छोटी पू' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज दी है। मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है, जिसके बाद उन्हें लगातार चाहने वालों की बधाइयां मिल रही हैं।
शहीद जवानों के परिवारों के प्रति Preity Zinta ने दिखाया बड़ा दिल, युद्ध में मारे गए सैनिकों की विधवाओं के लिए दान किए करोड़ों
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा परवरिश एक फौजी परिवार में हुई है। इसलिए उन्होंने सैनिकों के जीवन को बहुत करीब से देखा है। इस बात का खुलासा वह खुद भी पहले कर चुकी हैं। पिछले दिनों प्रीति जिंटा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों और उनके जज्बे को लेकर लंबी-चौड़ी बातें लिखीं थी और शहीद हुए सैनिकों परिवारों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की थी। अब हाल ही में जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस ने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों के लिए एक बड़ी धन राशि का दान किया है।
मुकुल देव के बाद एक और फेमस एक्टर का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित
मनोरंजन जगत से बीते दिन खबर आई थी कि मशहूर एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था। वहीं, उनके बाद अब एक और एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जीवी बाबू का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सूचना फिल्म डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने सोशल मीडिया के जरिए दी और साथ ही एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक नोट भी लिखा।
Y+ सिक्योरिटी के साथ दोस्त की शादी में पहुंचे सलमान खान, सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन संग खिंचवाई फोटो
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने काम से ज्यादा जान से मारने की मिलने वाली धमकियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते एक साल से भाईजान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हालांकि, इन सब के बीच एक्टर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इन तमाम घटनाओं के बीच, सलमान खान ने हाल ही में अपने करीबी दोस्त अयाज खान और जेबा की शादी में भी शिरकत की। इस दौरान एक्टर तगड़ी सिक्योरिटी के बीच घिरे नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पिता संजय की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, तस्वीरें शेयर कर बोले- आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि यह भी सिखाया..
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज काफी भावुक हैं, क्योंकि आज उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि है। इस मौके पर एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और दिल की बात फैंस के साथ शेयर की है।