Edited By suman prajapati, Updated: 15 May, 2025 06:17 PM
यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वो और उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई है। वहीं, बॉलीवुड...
मुंबई. यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वो और उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है और ब्रेक लेने के बाद वह नासिक पहुंच गई है। शूटिंग से ब्रेक के बाद अब सैयामी पूरी तरह ट्रायथलॉन पर फोक्स करेंगी। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
अफेयर्स की खबरों के बीच पहली बार साथ दिखे कोंकणा-अमोल
प्यार में ना उम्र देती जाती है और ना ही कुछ और बस हो गया तो हो गया। प्यार के आगे उनके लिए उम्र महज एक नम्बर बनकर ही रह गया है। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपने से बड़े शख्स को डेट कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हसीना का नाम शामिल हो गया। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि कोंकणा सेन शर्मा हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि कोंकणा सेन 7 साल छोटे एक्टर अमोल पराशर को दिल दे बैठी हैं और ऐस लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब कोंकणा सेन हाल ही वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' फेम अमोल पराशर की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं। कोंकणा को देखते ही अमोल पराशर खुशी से चहक उठे और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद कोंकणा सेन और अमोल पराशर ने एक साथ पोज दिए।
नई फोटो VIRAL: डेटिंग की खबरों के बीच सामंथा ने राज निदिमोरू के कंधे पर टिकाया सिर, चेहरे पर दिखी सुकून वाली खुशी
'ऊ अंटावा' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।सामंथा रुथ प्रभु का नाम लंबे समय से 'राज एंड डीके' के राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। अब तो उन्होंने डायरेक्टर के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करनी शुरू कर दी हैं। कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर संग तस्वीर शेयर कर उन्होंने पोस्ट में 'नई शुरुआत' का हिंट दिया था जिससे फैंस कयास लगाने लगे कि उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। खैर। अब उन्होंने राज संग नई फोटोज शेयर की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
New Love Birds In Town: 'राॅयल स्टार' विहान समत को डेट कर रही हैं राधिका मदान!
बी-टाउन के गलियारों में आए दिन किसी ना किसी स्टार की डेटिंग की खबरों में छाईं रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राधिका मदान का नाम 'द राॅयल स्टार' विहान समत के साथ जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप है। वायरल तस्वीर में विहान और राधिका एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो विहान ऑलिव ग्रीन शर्ट और ट्राउजर पैंट में कैजुअल दिख रहे हैं। वहीं राधिका ने लाल रंग की ओवरसाइज़ हुडी पहनी हुई थी जिसे उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ पेयर किया था।
23 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर कर रही थी Live, गिफ्ट देने के बहाने आए हमलावर ने गोलियों से भूना
जीवन-मृत्यु कुदरात का एक ऐसा चक्र हैं जो हर वक्त चलता रहता है। हंसते खेलते इंसान के दरवाजे पर मौत कब दस्तक दे जाएगी नहीं पता।यह किसी को नहीं पता कि मौत कब आएगी और कब दस्तक देगी। हाल ही में मैक्सिको की एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का निधन हुआ तब वह टिकटॉक पर लाइव-स्ट्रीमिंग कर रही थी। जी हां, की टिकटॉक पर लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मेक्सिको के जलिस्को के ग्वाडलजारा शहर की है, जहां एक शख्स 23 साल की वेलेरिया मार्केज को गिफ्ट देने के बहाने उसके ब्यूटी सैलून में घुसा और फिर उस पर गोली चला दी।
'हर कोई...'Samantha और Raj Nidimoru की डेटिंग की खबरों के बीच निर्देशक की पत्नी का Cryptic Note
सामंथा रुथ प्रभु का नाम इन दिनों ‘फर्जी’ डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। इन अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों ने अपनी तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया है लेकिन इन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है जिससे ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं। ल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभम’ में सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ काम किया. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के सेट से कई फोटोज शेयर कीं जिनमें से एक में वो निर्देशक राज के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने राज के कंधे पर सिर छुकाए हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसने लोगों का काफी ध्यान खींचा लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर राज पहले से शादीशुदा हैं। जी हां, शादीशुदा होने के साथ-साथ डायरेक्टर के प्यारी सी बच्ची के पिता भी हैं। वहीं अब डायरेक्टर के रूमर्ड रिलेशनशिप के बीच उनकी पत्नी श्यामली डे ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।
मिल रहीं धमकियां, कार ने किया पीछा...खतरे में है यूट्यूबर अरमान मलिक की जान, पुलिस से मांगी थी मदद
यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वो और उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई है हालांकि अब उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया है। Armaan Malik ने इस वीडियो में कहा था-'मैं पिछले 5 साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहा हूं और मुझे काफी समय से धमकियां मिल रही हैं। एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।'
.
सैयामी खेर ने शूटिंग से लिया ब्रेक, फिल्मों से दूर अब इस तरफ करेंगी फोक्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने मायानगरी की भागदौड़ और शूटिंग से ब्रेक ले लिया और ब्रेक लेने के बाद वह नासिक पहुंच गई है। वह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसकी गंभीर तैयारी कर रही हैं। ऐसे में शूटिंग से ब्रेक के बाद अब सैयामी पूरी तरह ट्रायथलॉन पर फोक्स करेंगी।
भीषण गर्मी के बीच तापसी पन्नू ने फिर गरीबों के लिए खोला दिल, दिल्ली की मलिन बस्तियों में बांटे वॉटर कूलर
देश में इन दिनों गर्मी का खूब प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी की उन लोगों पर खूब मार पड़ रही हैं, जिनके पास हवा के लिए पंखा नहीं और पीने के लिए ठंडा पानी नही है। ऐसे में उस श्रेणी में आते कई गरीबों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मसीहा बनकर आगे आई हैं। तापसी ने हाल ही में एनजीओ हेमकुंट फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली की मलिन बस्तियों में पानी के डिस्पेंसर और बोतलें बांटी। इस नेक काम को करते एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
भारत-पाक तनाव पर कई बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उन माताओं को देखिए जो अपने बेटों को खो देतीं..
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में लोगों को तब थोड़ी राहत मिली, जब दोनों देशों ने युद्धविराम की दिशा में कदम बढ़ाया। हालांकि, इसी दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म रही। देशभर में आम नागरिकों ने इस ऑपरेशन की प्रशंसा की, लेकिन कुछ जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी लोगों को खटक गई। इस चुप्पी पर नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि कुछ कलाकार विदेशों में अपने फैनबेस को खोने के डर से संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से बचते हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने स्टार्स की चुप्पी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अब मैं नहीं जाऊंगा..कान्स फिल्म फेस्टिवल के नए ड्रेस कोड पर वीर दास की प्रतिक्रिया, कहा- सालों से तो बड़े और न्यूड गाउन..
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और बड़े-भारी गाउन पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। इन नियमों को लेकर जहां कई सितारों ने खामोशी ओढ़ ली, वहीं कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने फेस्टिवल के नए ड्रेस कोड पर मज़ेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसे लेकर किया गया उनका ये पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।