Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 02:42 PM

सामंथा रुथ प्रभु का नाम इन दिनों ‘फर्जी’ डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। इन अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों ने अपनी तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया है लेकिन इन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है जिससे ऐसी खबरें लगातार आ रही...
मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु का नाम इन दिनों ‘फर्जी’ डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। इन अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों ने अपनी तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया है लेकिन इन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है जिससे ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभम’ में सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ काम किया. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के सेट से कई फोटोज शेयर कीं जिनमें से एक में वो निर्देशक राज के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने राज के कंधे पर सिर छुकाए हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसने लोगों का काफी ध्यान खींचा लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर राज पहले से शादीशुदा हैं। जी हां, शादीशुदा होने के साथ-साथ डायरेक्टर के प्यारी सी बच्ची के पिता भी हैं। वहीं अब डायरेक्टर के रूमर्ड रिलेशनशिप के बीच उनकी पत्नी श्यामली डे ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।

राज निदिमोरु की पत्नी श्यामली डे ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें लिखा था-'हर वो इंसान जो मेरे बारे में सोचता है, मुझे देखता है, मुझे सुनता है, मेरे बारे में बात करता है, मेरे बारे में लिखता है, मेरे बारे में पढ़ता है।हर उस इंसान के लिए मैं प्रार्थना करती हूं और ढेर सारा प्यार भेजती हूं।'

बता दें कि डायरेक्टर के पत्नी से अलग होने और उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री की खबरों के बीच भी श्यामली ने राज संग फोटोज डिलीट नहीं की हैं। खबर लिखने के दौरान श्यामली के इंस्टाग्राम पर राज के साथ फोटोज और रोमांटिक पोस्ट मौजूद हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक श्यामली डे और राज निदिमोरु साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस जोड़े की एक बेटी भी है। डायरेक्टर की पत्नी श्यामली डे भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन करने के बाद श्यामली ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। निर्देशन के अलावा वो एक अच्छी स्क्रिप्टराइटर भी हैं। श्यामली ने स्क्रिप्टराइटिंग और फिल्म प्रोडक्शन में क्रिएटिव कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया है. वो जिन मशहूर फिल्मों से जुड़ी हैं वो ‘रंग दे बसंती’, ‘ओमकारा’, ‘एक नदीर गोलपो’ सहित कई शामिल हैं।